अश्वगंधा के फायदे हिंदी
अश्वगंधा आयुर्वेद के लिए एक वरदान है इसका प्रयोग हम रसायन के रूप में करते हैं अश्वगंधा एक औषधीय पौधा है इसका प्रयोग आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा में बहुत महत्वपूर्ण है इसका प्रयोग आयुर्वेद में बहुत प्राचीन समय से होता रहा है अश्वगंधा मैं भी मिलता है एक छोटा सा है जिसमें गुलाबी लाल रंग के छोटे- फल भी होते हैं इसका आयुर्वेद चिकित्सा में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है अश्वगंधा इसमें घोड़े की जैसी गंध आती है अश्वगंधा एंटी ऑक्सीडेंट एंटीबैक्टीरियल anti-inflammatory इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में प्रयोग होता है इसका उपयोग जोड़ों में दर्द महिलाओं में बांझपन यादास कमजोर होना कैंसर कोविड जैसी कई बीमारियों में किया जाता है इसमें बहुत सारे रोगों को ठीक करने की क्षमता है
अश्वगंधा के फायदे
अश्वगंधा का प्रयोग मानसिक बीमारियों के उपचार के लिए भी यह जाता है इसका प्रयोग आयुर्वेद में रसायन के रूप में होता है मानसिक बीमारी जिनमें अश्वगंधा बहुत बहुत कारगर सिद्ध हुआ! .ध्यान केंद्र केंद्र करने में
तनाव कम करने में
दिमाग की कार्य क्षमता बढ़ाने में
मस्तिक में न्यूरॉन की गतिविधि को बढ़ाने में
दिमाग की और अन्य समस्याएं माइग्रेन सिर दर्द मिर्गी चक्कर आना आदि समस्याओं में भी अश्वगंधा महत्वपूर्ण भागीदारी है
वजन कम करने में मोटापा कम करने में
अश्वगंधा व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म पर काम करता है यह आपके* को पचाने में मदद करता है इसका प्रयोग सुबह शाम एक चम्मच किया 1-1 टेबलेट पानी या दूध के साथ प्रयोग करने से वजन कम होता है वजन बढ़ने का कारण जो भी हो जैसे थायराइड डायबिटीज या हार्मोन का असंतुलन अश्वगंधा सभी पर बहुत अच्छे से काम करता है यह शरीर में बढ़ने वाले फेट को बाहर कर देता है
लिपिड मे अश्वगंधा के फायदे हिंदी
Ashvgandha अश्वगंधा हमारे ब्लड में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल को जमने नहीं देता एलडीएल (LDL)वीएलडीएल(VLDL)को एच डी एल (HDL)कोलेस्ट्रोल लीवर के द्वारा शरीर से बाहर करने में मदद करता है अश्वगंधा एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में बहुत मददगार है और रक्त प्रभाव को संतुलित करता है
शारीरिक ऊर्जा के लिए अश्वगंधा
जो लोग मेहनत का कार्य करते हैं किसान मजदूर खिलाड़ी और जो भी लोग मेहनती होते हैं उनको अधिक कैलोरी की जरूरत होती है उन लोगों के लिए अश्वगंधा प्रकृति का एक अनमोल वरदान है इसका उपयोग औषधि के रूप में करने से आपको पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा मिलती है और इन लोगों को थकान महसूस नहीं होती और यह लंबे समय तक काम कर सकते हैं
डायबिटीज को कंट्रोल करता है अश्वगंधा
अश्वगंधा शुगर पेशेंट में इंसुलिन हार्मोन को से प्रेरित करता है इंसुलिन को बढ़ाता है जिससे भोजन के द्वारा मिलने वाला ग्लूकोस जोकि ब्लड में मिल जाता है उस ग्लूकोस को ब्लड से लेकर कोशिकाओं तक पहुंचाने का कारण कार्य इंसुलिन करता है diabetic मरीज अश्वगंधा का उपयोग औषधि के रूप में शिलाजीत के साथ करता है तो उसका शुगर लेवल कुछ ही दिन में नॉर्मल हो जाता है उस पेशेंट का hba1c 6 से नीचे आ जाता है यह आयुर्वेद के अनुसार बताए गई औषधीय जो शुगर पेशेंट के लिए बहुत ही लाभकारी है
अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए
अश्वगंधा यौन क्षमता बढ़ाने के लिए प्राचीन समय से जाना जाता है आज भी अश्वगंधा का उपयोग पुरुषों के लिए यौन क्षमता बढ़ाने में प्रयोग किया जाता है अश्वगंधा सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टरॉन के लेवल को बढ़ाता है यह शीघ्रपतन स्वप्नदोष कमजोरी शुक्राणुओं की कमी को दूर करता है यह शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाता है वीर्य गाढ़ा करता है और शुक्राणुओं की मोटिलिटी को बढ़ाने में बहुत मददगार है जो दवाएं आजकल मार्केट में है केमिकल युक्त जो कुछ समय के लिए संतुष्ट करती हैं लेकिन अश्वगंधा एक स्थाई इलाज है
अश्वगंधा के फायदे महिलाओं के लिए
महिलाओं में हार्मोनल बदलाव तनाव माहवारी में अनियमितता बांझपन ल्यूकोरिया की समस्या मोटापा प्रजनन हार्मोन के बैलेंस को बनाए रखने में अश्वगंधा अहम भूमिका निभाता है मेनोपॉज एक ऐसी स्थिति है जिसमें महिलाओं के शारीरिक कमजोरी चिड़चिड़ापन आदि समस्याएं देखने को मिलती हैं इस स्थिति में अश्वगंधा बहुत मदद करता है यह हारमोंस स्राब को कंट्रोल करता है महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन एक समस्या है अश्वगंधा के एंटीबैक्टीरियल एंटीमाइक्रोबॉयल वितरण खतरनाक दीवाने से बचाता है खतरनाक बीमारियों से बचाव करता है
Comments
Post a Comment