- Get link
- X
- Other Apps
1. Lipid profile लिपिड प्रोफाइल Table Of Contents लिपिड टेस्ट एक ब्लड की जांच होती है इसमें यह पता लगाया जाता है कि आपके शरीर में लिपिड ( वसा) कितना है यह लिपिड दो तरह के होते हैं जिसे हम गुड कोलेस्ट्रोल और बैड कोलेस्ट्रॉल की कैटेगरी में बांट सकते हैं कोलेस्ट्रोल से हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है लेकिन कोलेस्ट्रोल की अधिकता से कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं हार्ट अटैक बीपी पैरालाइसिस हार्ट संबंधी बीमारियां तनाव ,शुगर ,अबसाद आदि लिपिड हमारी ब्लड वेसल्स रक्त वाहिनी मे जमा एक्स्ट्रा लिपिड (फैट) को मापने के लिए किए जाने वाला एक ब्लड टेस्ट है 2. लिपिड प्रोफाइल में की जाने वाली जांच Test in lipid profile लिपिड प्रोफाइल में किए जाने वाले रेस्ट टेस्ट 1.कोलेस्ट्रोल(cholesterol ) 2.ट्राइग्लिसराइड (Triglycerides) 3. एचडीएल (HDL ) 4.एलडीएल(LDL) 5.वीएलडीएल (VLDL) 6.Chol/Hdl risk factor 3.लिपिड प्रोफाइल नार्मल रेंज Lipid profile normal value कोलेस्ट्रोल ( Cholesterol) 130 -250 mg/dl ट्राइग्लिसराइड्स (Triglycerides)...