- Get link
- X
- Other Apps
कोल्ड ड्रिंक (cold drink)क्या है कितनी हानिकारक है क्या बच्चों के लिए सुरक्षित है Table Of Contents कोल्ड ड्रिंक्स जिसे लोग सॉफ्ट ड्रिंक के नाम से भी जानते हैं आजकल टीवी पर कोल्ड ड्रिंक के बहुत सारी विज्ञापन देखने को मिलते हैं इन विज्ञापनों को बड़े-बड़े फिल्म स्टार द्वारा दिया जाता है कोई इसको पीकर फ्रेश हो जाता है तो कोई रिचार्ज होता है तो कोई सूखे हुए गले को तरोताजा करता है तो कोई फिल्मकार अपनी प्यास बुझाते हैं कुछ फिल्मकार को कोल्ड ड्रिंक पी कर अपनी जीत दिखती है तो कोई बोलते हैं डर के आगे जीत है कोल्ड ड्रिंक को लेकर इतने भ्रामक विज्ञापन दिखाई जाते हैं जैसे कि cold drink बहुत ही हल्दी और ताजगी भरा होता है क्या जो फिल्म स्टार सॉफ्ट ड्रिंक का ऐड करते हैं वह भी इसको पीते हैं क्या अपने बच्चे अपने परिवार को लाकर देते हैं भारत में कोल्ड ड्रिंक सॉफ्ट ड्रिंक का बाजार बहुत बड़ा है बेवरेज मार्केट मे कुछ विदेशी कंपनियां इससे भारी भरकम रुपया भारत से लेकर जाती हैं और बदले में हमको मिलता है शुगर बीपी मोटापा थायराइड अर्थराइटिस dental problem जैसी ब...