google.com, pub-5050673853034467, DIRECT, f08c47fec0942fa0 स्वास्थ्य ज्ञान (Swasthya Gyan) by vivek Skip to main content

Posts

Showing posts with the label cough & cold

Heart attack ke symptom

खांसी का इलाज घरेलू

 खांसी का इलाज घरेलू खांसी आमतौर पर दो प्रकार की होती है सूखी खांसी और कफ बलगम वाली खांसी यहां हम बात कर रहे हैं सुखी खांसी का इलाज घरेलू ऐसा उपाय जो मरीज को खांसी में वह देने के लिए घर पर उपचार कर सकें सूखी खांसी बहुत ही खतरनाक होती है इस तरह की खांसी में मरीज की पतली है गला पसलियां पेट में दर्द होने लगता है और मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है और लगातार खांसी चलती है कभी-कभी मरीज सांस भी नहीं ले पाता आंखों से पानी लगता है चेहरा लाल पड़ जाता है मरीज लोग पीठ तक हो जाता है यह खांसी बुखार जुखाम से होती है कभी-कभी मौसम मे बदलाव के कारण भी चलने लगती है अगर खांसी लंबे समय से है तो एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें,  कभी-कभी लंबे समय से चलने बाली खांसी कुछ गंभीर बीमारी की तरफ संकेत होती है खांसी का इलाज घरेलू उपाय जो आप अपनी रसोई घर में उपलब्ध मसालों से ठीक कर सकते हैं कुछ उपाय  1 शहद हनी  honey Table Of Contents सूखी खांसी के लिए बहुत ही लाभदायक है यह गले में खराश गली में संक्रमण फेफड़ों में संक्रमण सूजन को कम करता है और 4 से 5 दिन में पूरी लगा...

Benadryl cough syrup बेनड्रीले कप सिरप

बेनाड्रिल कफ सिरप बेनाड्रिल कफ सिरप खांसी जुखाम सर्दी के लिए उपयोग करने वाली दवाई है यह उत्पाद मेडिकल पर कफ सिरप या कैप्सूल में उपलब्ध है benadryl cough syrup खांसी के अलावा सर्दी जुखाम खुजली जलन गले में इन्फेक्शन नाक बंद होने पर भी उपयोग कर सकते हैं बेनाड्रिल कफ सिरप एंटी एलर्जिक भी है इसका उपयोग भरी नाक,आंखों से पानी आना, गले में खराश, मे देता है यह कप सिरप फेफड़ों श्वास नली में फंसे बलगम को बाहर निकालने में मददगार है मात्रा  benadril cough syrup की मात्रा  Table Of Contents मरीज को कब और कितना लेना है यह मरीज की उम्र, बजन,लिंग, पर निर्भर करता है यह डॉक्टर विशेषज्ञ निर्धारित करते हैं की मरीज को कितनी बार कितना खुराक dose देना है कितना सिरप देना है अगर मरीज गर्भवती महिला है तो पहले डॉक्टर से सलाह परामर्श जरूर ले बेनाड्रिल कफ सिरप की मात्रा हर एक मरीज को अलग-अलग हो सकती है यह मरीज पर निर्भर करता है जैसे बच्चों मे बच्चे 4 से 6 वर्ष ,    1/2 आधा चम्मच या  2.5ml  (15 ml 24 घंटे में)  बच्चे 6 से 12 वर्ष,  ...