खांसी का इलाज घरेलू
खांसी आमतौर पर दो प्रकार की होती है सूखी खांसी और कफ बलगम वाली खांसी यहां हम बात कर रहे हैं सुखी खांसी का इलाज घरेलू ऐसा उपाय जो मरीज को खांसी में वह देने के लिए घर पर उपचार कर सकें सूखी खांसी बहुत ही खतरनाक होती है इस तरह की खांसी में मरीज की पतली है गला पसलियां पेट में दर्द होने लगता है और मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है और लगातार खांसी चलती है कभी-कभी मरीज सांस भी नहीं ले पाता आंखों से पानी लगता है चेहरा लाल पड़ जाता है मरीज लोग पीठ तक हो जाता है यह खांसी बुखार जुखाम से होती है कभी-कभी मौसम मे बदलाव के कारण भी चलने लगती है अगर खांसी लंबे समय से है तो एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें, कभी-कभी लंबे समय से चलने बाली खांसी कुछ गंभीर बीमारी की तरफ संकेत होती है
खांसी का इलाज घरेलू उपाय जो आप अपनी रसोई घर में उपलब्ध मसालों से ठीक कर सकते हैं कुछ उपाय
1 शहद हनी honey
सूखी खांसी के लिए बहुत ही लाभदायक है यह गले में खराश गली में संक्रमण फेफड़ों में संक्रमण सूजन को कम करता है और 4 से 5 दिन में पूरी लगाएं पूरी तरह खा जी को ठीक कर देता है शहद का उपयोग दो चम्मच शहद एक कप पानी या 100ml पानी गुनगुने पानी में मिलाकर दिन में तीन से चार बार मरीज को पिलाएं और साथ में नमक के गरारे भी करते रहे बहुत जल्दी खांसी में राहत मिलेगी
2.अदरक Ginjar
सूखी खांसी में अदरक बहुत ही असरदार होता है इसके उपयोग के लिए अदरक की गांठ को पत्थर पर कुचल कर इसमें एक चुटकी नमक मिलाएं अब इसको मुंह में रख ले और मुंह में दबाकर इसका रस चूसते रहें 5 से 7 मिनट तक ऐसा करने के बाद इसको निकाल देंगे ऐसा दिन में दो बार करने से बहुत जल्दी राहत मिलेगी
3. मुलेठी
मुलेठी सूखी खांसी के लिए बरसों पुराना बहुत लाभदायक उपाय है थोड़ी सी मुलेठी की जड़ को पानी में उबालें और उसकी भाप लेने से खांसी में बहुत जल्दी आराम मिलता है मरीज को 10 से 15 मिनट मुलेठी की भाप लेना है और एक छोटी सी गांठ मुलेठी की दांतो के बीच दबाकर उस को चूसने से गला साफ होता है आवाज अच्छी होती है और गले की सूजन और खराश ठीक होती है यह बहुत ही लाभदायक है
4. हल्दी वाला दूध
एक कप गुनगुने दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर सुबह शाम 4 से 5 दिन तक पीने से सूखी खांसी गले में इन्फेक्शन चेस्ट इनफेक्शन फेफड़ों में सूजन श्वास नली में इन्फेक्शन को दूर करता है या दूध के साथ कुरकूमिन एक प्रकार का हल्दी का कैप्सूल दूध के साथ में ले सकते हैं दूध में मलाई बिल्कुल भी ना हो मलाई खांसी में कफ बलगम बढ़ा सकती है और इसके साथ नीलगिरी के पत्तों को गर्म पानी में डालकर उसकी भाग ले सकते हैं यह बहुत लाभदायक है खांसी मे
काली मिर्च और शहद
खांसी के लिए एक बहुत ही पुराना और कारगर उपाय है चार पांच कालीमिर्च को पीसकर एक चम्मच शहद में मिलाकर दिन में दो बार काटने से खांसी में बहुत अच्छा फायदा मिलता है यह उपाय 1 सप्ताह करने पर खांसी खत्म हो जाती है
लोंग clove
सूखी खांसी बच्चों की खांसी मे लोंग बहुत ही कारगर है 3-4 लोंग को आग में जलाकर चबाने से या शहद मिलाकर चाटने से खांसी में बहुत जल्दी आराम होता है
FAQ s
5 मिनट में खांसी से छुटकारा कैसे पाएं
खांसी से छुटकारा पाने के लिए खांसी का इलाज घरेलू एक अदरक की गांठ ले उसको साफ पत्थर पर कुचलकर उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं और इसको अपने मुंह में दबा ले और इसका रस धीरे-धीरे चूसते रहें बहुत जल्दी आराम मिलता है
ज्यादा खांसी होने पर क्या करें
ज्यादा खांसी चलने पर मरीज को लौंग काली मिर्च और शहद का मिश्रण दिन में दो बार चटाई इसमें तीन लोंग को आग में जला लें 3-4 काली मिर्च को पीसले और एक चम्मच शहद में मिलाकर दिन में दो से तीन बार मरीज को दें खांसी में जल्दी आराम मिलेगा
खांसी का रामबाण
तुलसी पत्तों को कुचलकर उसमें थोड़ा सा अदरक का रस मिलाकर थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और शहद के साथ दिन में तीन बार चढ़ाएं कैसी भी खांसी हो बहुत लाभ मिलेगा
खांसी ठीक नहीं हो रही क्या करें
तुलसी के पत्ते अदरक की गांठ को पीसकर इसमें थोड़ा सा हल्दी मिलाएं और शहद के साथ चटाओ, मुलेठी की जड़ और नीलगिरी के पत्तों की भाप से बहुत जल्दी आराम लगेगा
Comments
Post a Comment