google.com, pub-5050673853034467, DIRECT, f08c47fec0942fa0 सीआरपी टेस्ट क्या होता है Skip to main content

5 super suplyment

सीआरपी टेस्ट क्या होता है

 सीआरपी टेस्ट क्या है कितने का होता है कौन करा सकता है

    सीआरपी टेस्ट सी रिएक्टिव प्रोटीन यह एक तरह का प्रोटीन है जोकि ब्लड में कम मात्रा में पाया जाता है और ए प्रोटीन लीवर के द्वारा बनाया जाता है CRP टेस्ट के माध्यम से ब्लड में सीआरपी प्रोटीन की मात्रा को मापा जाता है 

    Crp test


     शरीर में कहीं संक्रमण आंतरिक सूजन होती है तो उस स्थिति में सीआरपी की वैल्यू बढ़ जाती है सीआरपी टेस्ट की वैल्यू अधिक होने पर किसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं

    CRP टेस्ट की वैल्यू जहां तक देखा गया है की वायरस संक्रमण में अधिक बढ़ती है जैसे कोविड-19 एचआईवी (HIV I&II) एचबीएसएजी(HbsAg) हेपेटाइटिस ए , हेपेटाइटिस बी ,हेपेटाइटिस सी, वीडीआरएल(VDRL)लेप्रोसी जैसी बीमारियों में सी रिएक्टिव प्रोटीन बढ़ जाता है 

    सीआरपी टेस्ट संक्रमण सूजन इन्फ्लेमेटरी आर ए फैक्टर (RA FACTOR) ऑटोइम्यून डिजीज फेफड़ों का इन्फक्शन शुगर मरीजों में इन्फ्लेमेटरी के जोखिम को जानने के लिए सीआरपी टेस्ट  किया जाता है

    सीआरपी टेस्ट की विधि proses of CRP test

    सीआरपी टेस्ट एक साधारण ब्लड टेस्ट की चढ़ाई तरह ही किया जाता है इसमें मरीज को कोई विशेष तैयारी की जरूरत नहीं होती एक सीआरपी टेस्ट के लिए 
    1.पैथोलॉजी टेक्निशियन ,डॉक्टर, नर्स, एक्सपर्ट, मरीज की नस से ब्लड सैंपल निकालते हैं 


    2.सैंपल लेने के बाद ब्लड को एक प्लेन ट्यूब ,क्लोट एक्टीवेटर मे डालते हैं और उस  सैंपल के ऊपर मरीज की जानकारी लिखते हैं जैसे पेशेंट का नाम सीरियल नंबर उम्र और टेस्ट करते हैं
    3. Sample collection के बाद में पैथोलॉजी लैब में भेज दिया जाता है टेस्ट करने के लिए इसलिए अगली प्रोसेस पैथोलॉजी लैब में होती है की रिपोर्ट 1 से 2 दिन में मिल जाती है
    4. मरीज अपना सैंपल देकर सारी जानकारी लिखवा कर फोन नंबर एड्रेस आदि फिर अपने घर जा सकता है रिपोर्ट आने पर आपको खबर कर दी जाती है या आपको दिए गए टाइम पर रिपोर्ट मिल जाती है

    सीआरपी टेस्ट और शुगर (मधुमेह) का संबंध

    शुगर के मरीज का सीआरपी टेस्ट लेवल अगर बढ़ा हुआ है तो यह शुगर के मरीज के लिए गंभीर समस्या हो सकती है और डायबिटीज के पेशेंट की समस्याएं बढ़ सकती हैं

    शुगर के मरीज को सीआरपी टेस्ट कब करना चाहिए

    सीआरपी टेस्ट शुगर के मरीज को चालू करने साल भर में दो से तीन बार गाना चाहिए सीआरपी टेस्ट शुगर मरीज का 15 दिन में पूरा होता है या 2 सप्ताह है पहले सप्ताह में आंशिक सूजन दिया इन्फ्लेमेशन की जानकारी होती है फिर अगले सप्ताह यह पता करते हैं कि यह सामान्य है या गंभीर

    सीआरपीएफ टेस्ट कौन-कौन करा सकते हैं

    सीआरपी टेस्ट वह सभी लोग कर सकते हैं 
    1.जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो गई है यह लोग साल भर में एक या दो बार यह टेस्ट अवश्य करवाएं 
    2.जिन लोगों को छाती का संक्रमण है या शंका है जैसे टीवी ट्यूबरक्लोसिस अस्थमा दमा खांसी निमोनिया और बुखार में भी करा सकते हैं
    3. जिन लोगों को बार- बार बार उल्टी हो रही हो 
    4. बुखार लौट लौट कर आ जाता है हाथ पैर में सूजन ठंड लगना 
    5. ऑक्सीजन लेवल spo2 95% से कम होने पर सीआरपी टेस्ट करा सकते हैं 
    6.हृदय गति बड़ी हो या कम होने पर भी( CRP) सीआरपी टेस्ट करा सकते हैं
    7. किसी भी तरह की सर्जरी के बाद उसकी रिकवरी को जानने के लिए सीआरपी टेस्ट करा सकते हैं

    CRP  सीआरपी टेस्ट कितने प्रकार का होता है

    सीआरपी सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट तो एक ही है जिसमें ब्लड में 2 दिन की मथुरा को मात्रा को जाते हैं जो प्रोटीन लीवर के द्वारा निकलता है उसका रक्त में लेवल कितना है इस मात्रा को जानने के लिए सीआरपी में दो टेस्ट होते हैं 
    1. CRP quantitative - सीआरपी  सीआरपी क्वानटेटिव टेस्ट में यह जानकारी मिलती है की ब्लड के अंदर प्रोटीन की मात्रा कितने mg/dl है यह मात्रा सामान्य है या ज्यादा है 
    2.CRP Qualititative - सीआरपी के टेस्ट के माध्यम से यह है देखते हैं कि ब्लड में प्रोटीन की मात्रा present or absent पॉजिटिव या नेगेटिव यह टेस्ट कुछ कम रुपयों में हो जाता है पहले टेस्ट के मुताबिक

    CRP Test cost  सीआरपी टेस्ट की कीमत

    1. CRP Qualititative टेस्ट ₹ 200 -400 तक हो जाता है
    2.CRP Quantitative टेस्ट  ₹ 400 - 700 तक हो जाता है इन दो CRP test costing आप के शहर हॉस्पिटल पैथोलॉजी लैब डॉक्टर अभी आदि पर भी निर्भर करता है सीआरपी टेस्ट की कॉस्टिंग थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है


    सीआरपी टेस्ट के लेवल को कम कैसे करें


    जिन लोगों का सीआरपी टेस्ट उसकी वैल्यू लेवल बढ़ा हुआ है उसे कम करने के कुछ आसान उपाय 
    1.अपने खाने में संतुलित पौष्टिक आहार सम्मिलित करें हरी सब्जियां पालक चुकंदर ब्रोकली लौकी और गिलकी मुनगा आदि और साथ में फल या उनका जूस भी ले सकते हैं अनार संतरा मुसम्मी सेव केले पपीते आदि
    2. व्यायाम कसरत भी फायदेमंद साबित होती है सीआरपी टेस्ट की लेवल को कम करने के लिए आपको रोजाना कम से कम 30 से 40 मिनट कसरत करना बहुत फायदेमंद साबित होता है जैसे पैदल चलना दौड़ना तैराकी साइकिल चलाना या कोई आउटडोर गेम
    3. सीआरपी टेस्ट लेवल को बढ़ाने वाले कारणों का पता लगाक
    उस पर काम करना
    4. डॉक्टर को रिपोर्ट दिखा कर उनके अनुसार सीआरपी के लिए जरूरी दवाइयां लेकर भी इसे कम किया जा सकता है


    सीआरपी टेस्ट (सी रिएक्टिव प्रोटीन) नॉर्मल रेंज Normal value of CRP 

    C -Reactive protein    0 - 6.0 mg/dl, 
    6.0 mg/dl  से अधिक होने पर सीआरपी बड़ा हुआ होता है और 6.0 mg/dl से कम होने पर नॉर्मल माना जाता है

    सीआरपी टेस्ट पॉजिटिव आने पर क्या खाना चाहिए


    सीआरपी टेस्ट पॉजिटिव आने पर घर मे उसको कम करने के लिए अधिक मात्रा में विटामिन मिनरल्स से भरपूर आहार लेना चाहिए जिसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक हो जैसे मछली अंडे पनीर दूध दही हरी पत्तेदार सब्जियां ब्रोकली शलजम दूध से बने उत्पाद अधिक मात्रा में जरूर  लेते रहें और साथ में पानी का विशेष ध्यान रखें उबला हुआ पानी लगातार पीते रहे, दवाइयों को टाइम से लेना बहुत जरूरी है
     परहेज करें -मैदा से बनी चीजों से मिर्ची तीखा जैसे कचोरी समोसे जंक फूड चटपटी खाने से दूर रहे 

    Comments

    Popular posts from this blog

    "सस्ते इंजेक्शन से राहत या खतरा? जानिए घुटनों और कंधों के दर्द में सही इलाज!"

      क्या सस्ते इंजेक्शन लगवाना घुटनों और कंधों के दर्द में सुरक्षित है? Knee pain  📚 विषय-सूची (Table of Content): झोलाछाप डॉक्टर कौन होते हैं? क्या ये इंजेक्शन सुरक्षित होते हैं? सस्ते इंजेक्शन लगाने के जोखिम और दुष्प्रभाव किस प्रकार के डॉक्टर से मिलना चाहिए? इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर की डिग्री क्या होनी चाहिए? घुटनों और कंधों के दर्द का सही इलाज कौन कर सकता है? प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्प निष्कर्ष: क्या सस्ते इंजेक्शन लगवाना सही है? 🩺 1. झोलाछाप डॉक्टर कौन होते हैं? झोलाछाप डॉक्टर वे होते हैं जो बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री (Recognized Degree) के मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं। ये सस्ते इलाज और इंजेक्शन के नाम पर लोगों को बहकाते हैं। अधिकतर ये गांव-देहात और छोटी जगहों में सक्रिय रहते हैं और कम कीमत में इलाज का दावा करते हैं। इनके पास कोई औपचारिक मेडिकल ट्रेनिंग नहीं होती और ये गलत उपचार से मरीजों को गंभीर खतरे में डाल सकते हैं। 👉 कैसे पहचानें? क्लिनिक पर कोई प्रमाणित डिग्री नहीं लगी होती है। सस्ते और जल्दी इलाज का दाव...

    डायबिटीज लक्षण और उपाय, डाइट चार्ट

      डायबिटीज मधुमेह Diabetes डायबिटीज सारी दुनिया की बात करें तो (Diabetes)मधुमेह पेशेंट की संख्या डब्ल्यूएचओ (WHO)विश्व स्वास्थ संगठन के सर्वे के आधार पर लगभग 44.2 करोड़ है यह संख्या सारी दुनिया में है वहीं भारत की बात करें तो 7.2 करोड़ लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं जोकि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि बहुत से लोगों को डायबिटीज अपनी शुगर की जानकारी नहीं है ICMR के अनुसार भारत में 11.4% तकरीबन 10 करोड़ लोग शुगर पेशेंट है और 13.60 प्रीडायबिटीज पेशेंट है भारत को डायबिटीज का कैपिटल भी कहा जाता है विश्व में जितने भी शुगर पेशेंट हैं उनमें से 90 पर्सेंट शुगर पेशेंट टाइप 2 डायबिटीज के हैं दुनिया में मधुमेह से पीड़ित होने वालों में 5 व्यक्ति भारत का है  दुनिया भर में 11 लोगों में से 1 शुगर पेशेंट है शुगर एक महामारी का रूप लेता जा रहा है जो एक भयानक स्थिति पैदा कर सकता है डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण रक्त में ग्लूकोस की मात्रा  सामान्य स्तर से  अधिक बढ़ जाती है इस स्थिति को डायबिटीज कहते हैं इसका मुख्य कारण पेनक्रियाज में जो इंसुलिन हार्मोन बनता...

    पाइल्स, मस्‍से, बवासीर और भगंदर: कारण, लक्षण और उपचार परिचय

      पाइल्स, मस्‍से, बवासीर और भगंदर: कारण, लक्षण और उपचार परिचय आज की व्यस्त और असंतुलित जीवनशैली में स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इनमें पाइल्स (बवासीर), मस्‍से और भगंदर जैसी बीमारियां आम हैं, जो न केवल शारीरिक कष्ट देती हैं, बल्कि मानसिक तनाव का कारण भी बनती हैं। इन बीमारियों के प्रति जागरूकता और सही उपचार आवश्यक है ताकि गंभीर समस्याओं से बचा जा सके। इस लेख में हम इन बीमारियों के कारण, लक्षण, प्रभाव और विभिन्न उपचार विधियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। पाइल्स (बवासीर) क्या है? पाइल्स, जिसे बवासीर भी कहा जाता है, गुदा और मलाशय की नसों की सूजन होती है। यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब गुदा क्षेत्र में रक्त वाहिकाएं सूज जाती हैं और उनमें दबाव बढ़ जाता है। पाइल्स आंतरिक (इंटर्नल) और बाहरी (एक्सटर्नल) हो सकता है। Itching खाज खुजाली क्या है और इसका इसका इलाज पाइल्स के प्रकार आंतरिक बवासीर (Internal Piles): यह गुदा के अंदर विकसित होता है और आमतौर पर दर्द रहित होता है। यह मल के साथ खून आने का कारण बनता है। बाहरी बवासीर (External Piles): यह गुदा के बाहरी हिस्से म...