सीआरपी टेस्ट क्या है कितने का होता है कौन करा सकता है
सीआरपी टेस्ट सी रिएक्टिव प्रोटीन यह एक तरह का प्रोटीन है जोकि ब्लड में कम मात्रा में पाया जाता है और ए प्रोटीन लीवर के द्वारा बनाया जाता है CRP टेस्ट के माध्यम से ब्लड में सीआरपी प्रोटीन की मात्रा को मापा जाता है
शरीर में कहीं संक्रमण आंतरिक सूजन होती है तो उस स्थिति में सीआरपी की वैल्यू बढ़ जाती है सीआरपी टेस्ट की वैल्यू अधिक होने पर किसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं
CRP टेस्ट की वैल्यू जहां तक देखा गया है की वायरस संक्रमण में अधिक बढ़ती है जैसे कोविड-19 एचआईवी (HIV I&II) एचबीएसएजी(HbsAg) हेपेटाइटिस ए , हेपेटाइटिस बी ,हेपेटाइटिस सी, वीडीआरएल(VDRL)लेप्रोसी जैसी बीमारियों में सी रिएक्टिव प्रोटीन बढ़ जाता है
सीआरपी टेस्ट संक्रमण सूजन इन्फ्लेमेटरी आर ए फैक्टर (RA FACTOR) ऑटोइम्यून डिजीज फेफड़ों का इन्फक्शन शुगर मरीजों में इन्फ्लेमेटरी के जोखिम को जानने के लिए सीआरपी टेस्ट किया जाता है
सीआरपी टेस्ट की विधि proses of CRP test
सीआरपी टेस्ट एक साधारण ब्लड टेस्ट की चढ़ाई तरह ही किया जाता है इसमें मरीज को कोई विशेष तैयारी की जरूरत नहीं होती एक सीआरपी टेस्ट के लिए
1.पैथोलॉजी टेक्निशियन ,डॉक्टर, नर्स, एक्सपर्ट, मरीज की नस से ब्लड सैंपल निकालते हैं
2.सैंपल लेने के बाद ब्लड को एक प्लेन ट्यूब ,क्लोट एक्टीवेटर मे डालते हैं और उस सैंपल के ऊपर मरीज की जानकारी लिखते हैं जैसे पेशेंट का नाम सीरियल नंबर उम्र और टेस्ट करते हैं
3. Sample collection के बाद में पैथोलॉजी लैब में भेज दिया जाता है टेस्ट करने के लिए इसलिए अगली प्रोसेस पैथोलॉजी लैब में होती है की रिपोर्ट 1 से 2 दिन में मिल जाती है
4. मरीज अपना सैंपल देकर सारी जानकारी लिखवा कर फोन नंबर एड्रेस आदि फिर अपने घर जा सकता है रिपोर्ट आने पर आपको खबर कर दी जाती है या आपको दिए गए टाइम पर रिपोर्ट मिल जाती है
सीआरपी टेस्ट और शुगर (मधुमेह) का संबंध
शुगर के मरीज का सीआरपी टेस्ट लेवल अगर बढ़ा हुआ है तो यह शुगर के मरीज के लिए गंभीर समस्या हो सकती है और डायबिटीज के पेशेंट की समस्याएं बढ़ सकती हैं
शुगर के मरीज को सीआरपी टेस्ट कब करना चाहिए
सीआरपी टेस्ट शुगर के मरीज को चालू करने साल भर में दो से तीन बार गाना चाहिए सीआरपी टेस्ट शुगर मरीज का 15 दिन में पूरा होता है या 2 सप्ताह है पहले सप्ताह में आंशिक सूजन दिया इन्फ्लेमेशन की जानकारी होती है फिर अगले सप्ताह यह पता करते हैं कि यह सामान्य है या गंभीर
सीआरपीएफ टेस्ट कौन-कौन करा सकते हैं
सीआरपी टेस्ट वह सभी लोग कर सकते हैं
1.जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो गई है यह लोग साल भर में एक या दो बार यह टेस्ट अवश्य करवाएं
2.जिन लोगों को छाती का संक्रमण है या शंका है जैसे टीवी ट्यूबरक्लोसिस अस्थमा दमा खांसी निमोनिया और बुखार में भी करा सकते हैं
3. जिन लोगों को बार- बार बार उल्टी हो रही हो
4. बुखार लौट लौट कर आ जाता है हाथ पैर में सूजन ठंड लगना
5. ऑक्सीजन लेवल spo2 95% से कम होने पर सीआरपी टेस्ट करा सकते हैं
6.हृदय गति बड़ी हो या कम होने पर भी( CRP) सीआरपी टेस्ट करा सकते हैं
7. किसी भी तरह की सर्जरी के बाद उसकी रिकवरी को जानने के लिए सीआरपी टेस्ट करा सकते हैं
CRP सीआरपी टेस्ट कितने प्रकार का होता है
सीआरपी सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट तो एक ही है जिसमें ब्लड में 2 दिन की मथुरा को मात्रा को जाते हैं जो प्रोटीन लीवर के द्वारा निकलता है उसका रक्त में लेवल कितना है इस मात्रा को जानने के लिए सीआरपी में दो टेस्ट होते हैं
1. CRP quantitative - सीआरपी सीआरपी क्वानटेटिव टेस्ट में यह जानकारी मिलती है की ब्लड के अंदर प्रोटीन की मात्रा कितने mg/dl है यह मात्रा सामान्य है या ज्यादा है
2.CRP Qualititative - सीआरपी के टेस्ट के माध्यम से यह है देखते हैं कि ब्लड में प्रोटीन की मात्रा present or absent पॉजिटिव या नेगेटिव यह टेस्ट कुछ कम रुपयों में हो जाता है पहले टेस्ट के मुताबिक
CRP Test cost सीआरपी टेस्ट की कीमत
1. CRP Qualititative टेस्ट ₹ 200 -400 तक हो जाता है
2.CRP Quantitative टेस्ट ₹ 400 - 700 तक हो जाता है इन दो CRP test costing आप के शहर हॉस्पिटल पैथोलॉजी लैब डॉक्टर अभी आदि पर भी निर्भर करता है सीआरपी टेस्ट की कॉस्टिंग थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है
सीआरपी टेस्ट के लेवल को कम कैसे करें
जिन लोगों का सीआरपी टेस्ट उसकी वैल्यू लेवल बढ़ा हुआ है उसे कम करने के कुछ आसान उपाय
1.अपने खाने में संतुलित पौष्टिक आहार सम्मिलित करें हरी सब्जियां पालक चुकंदर ब्रोकली लौकी और गिलकी मुनगा आदि और साथ में फल या उनका जूस भी ले सकते हैं अनार संतरा मुसम्मी सेव केले पपीते आदि
2. व्यायाम कसरत भी फायदेमंद साबित होती है सीआरपी टेस्ट की लेवल को कम करने के लिए आपको रोजाना कम से कम 30 से 40 मिनट कसरत करना बहुत फायदेमंद साबित होता है जैसे पैदल चलना दौड़ना तैराकी साइकिल चलाना या कोई आउटडोर गेम
3. सीआरपी टेस्ट लेवल को बढ़ाने वाले कारणों का पता लगाक
उस पर काम करना
4. डॉक्टर को रिपोर्ट दिखा कर उनके अनुसार सीआरपी के लिए जरूरी दवाइयां लेकर भी इसे कम किया जा सकता है
सीआरपी टेस्ट (सी रिएक्टिव प्रोटीन) नॉर्मल रेंज Normal value of CRP
C -Reactive protein 0 - 6.0 mg/dl,
6.0 mg/dl से अधिक होने पर सीआरपी बड़ा हुआ होता है और 6.0 mg/dl से कम होने पर नॉर्मल माना जाता है
सीआरपी टेस्ट पॉजिटिव आने पर क्या खाना चाहिए
सीआरपी टेस्ट पॉजिटिव आने पर घर मे उसको कम करने के लिए अधिक मात्रा में विटामिन मिनरल्स से भरपूर आहार लेना चाहिए जिसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक हो जैसे मछली अंडे पनीर दूध दही हरी पत्तेदार सब्जियां ब्रोकली शलजम दूध से बने उत्पाद अधिक मात्रा में जरूर लेते रहें और साथ में पानी का विशेष ध्यान रखें उबला हुआ पानी लगातार पीते रहे, दवाइयों को टाइम से लेना बहुत जरूरी है
परहेज करें -मैदा से बनी चीजों से मिर्ची तीखा जैसे कचोरी समोसे जंक फूड चटपटी खाने से दूर रहे
Comments
Post a Comment