- Get link
- X
- Other Apps
My protein
- प्रोटीन एक बहुत ही जरूरी पोषक तत्व है यह हमारे शरीर की संरचना में महत्वपूर्ण योगदान देता है माय प्रोटीन मेरा प्रोटीन शरीर को ऊर्जा के साथ शारीरिक विकास मे भी मदद करता है शरीर के क्षतिग्रस्त अंगों कोशिकाओं उतक को मरम्मत करने में अहम भूमिका निभाता है कोशिकाओं को दोबारा बनाने में सहायक है चोट लगने पर घाव को भरने में या कोई ऑपरेशन के बाद रिकवरी में बहुत योगदान करता है प्रोटीन हमारे शरीर के मुख्य अंग हड्डियों त्वचा मास बाल दातों के निर्माण और त्वचा में चमक बालों में चमक आदि में बहुत सहायक है
प्रोटीन का निर्माण my protein
Protein का निर्माण शरीर में अमीनो एसिड से होता है यह अमीनो एसिड हमको भोजन से मिलता है जैसे कि दूध या दूध से बने उत्पाद दाले,मटर, सोयाबीन ,मूंगफली ,जैसे अंकुरित अनाज और कुछ फलों से अमीनो एसिड की पूर्ति होती है और कभी जब बीमार पड़ते हैं या भोजन नहीं कर पाते उस स्थिति में अमीनो एसिड हमारे शरीर में ही बनता है जो ऊर्जा हमको भोजन से मिली होती है जो हमारे शरीर में उपस्थित रहती है उससे अमीनो एसिड का निर्माण होता है और यही अमीनो एसिड प्रोटीन में बदल कर हमारे शरीर की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है इसलिए हमको शरीर में प्रोटीन के स्तर को बनाए रखना चाहिए
प्रोटीन की संरचना
My protein या protein यह बहुत ही जटिल व विस्तृत अणु है जोकि अमीनो एसिड के विशेष समूह से बना होता है यह अमीनो एसिड का एक क्रम होता है जिसको पीपीटाइड (पेप्टाइड बॉन्ड) से एक से दूसरे समूह को जोड़ते हैं प्रोटीन की संरचना के प्रकार 1.प्राथमिक संरचना 2.द्वितीय संरचना 3.तृतीय संरचना
Amino acid के वर्ग ,अल्फा अमीनो, बीटा , गामा अमीनो!
प्रोटीन की संरचना अमीनो एसिड के क्रम में पेप्टाइड बॉन्ड से जुड़े होते हैं इस श्रृंखला में 20 से लेकर 30,000 अमीनो एसिड तक होते हैं प्रोटीन के एक अणु में कार्बन, हाइड्रोजन ,ऑक्सीजन , नाइट्रोजन के अणु भी होते हैं
मानव शरीर में 5000000 एवं ई कोली (E-Coli )में 3000 प्रकार का प्रोटीन होता है ए सी टी एच( ACTH)मे 4500 अणुभार है यह सबसे छोटा प्रोटीन है
प्रोटीन पानी में घुलनशील बहुत कम होते हैं जीवो में पाए जाने वाले प्रोटीन संपूर्ण होते हैं जबकि पेड़ पौधों पादप में पाए जाने वाले प्रोटीन में 1-2 एसिड कम होते हैं
Kids formula best for kid growth
प्रोटीन के प्रकार type of protein
प्रोटीन सभी जीव जंतुओं में पाए जाने वाला अमीनो एसिड का एक अणु है जो महत्वपूर्ण ऊर्जा का स्रोत है प्रोटीन के विभिन्न प्रकार होते हैं जिनमें से कुछ जरूरी प्रोटीन के बारे में संक्षिप्त जानकारी यहां मिलेगी
1. एंजाइम एंजाइम की भी एक तरह के प्रोटीन होते हैं जो शरीर में राशन क्रियाओं के मैं भाग लेते हैं जैसे एसजीओटी एसजीपीटी अल्कलाइन यह सभी प्रोटीन है जोकि डाइजेशन पाचन क्रिया में सहायक होते हैं यह प्रोटीन लीवर में पाए जाते हैं इनको जठर रस भी कहते हैं
2. हारमोंस -हारमोंस भी एक तरह के प्रोटीन है जो शरीर की क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं और शारीरिक एवं मानसिक बैलेंस बनाए रखते हैं थायराइड thyroid जोकि गले में स्थित थायराइड ग्लैंड से निकलता है और शरीर में होने वाली विभिन्न क्रियाओं को नियंत्रित करता है ब्लड प्रेशर, शुगर, शरीर का वजन, पाचन क्रिया
TSH थाइरोइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन मस्तिष्क में स्थिति पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलता है यह थायराइड ग्रंथि पर नियंत्रण रखता है
LH, FSH, PROLACTIN, कुछ हारमोंस जो प्रजनन क्रिया मे सहायक होते हैं
3. एंटीबॉडी - एंटीबॉडी एक तरह की प्रोटीन श्रृंखला है यह शरीर में रोगों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता पैदा करते हैं और रोगों के अनुसार शरीर में एंटीबॉडी बनाते हैं और संक्रमण से शरीर की रक्षा करते हैं वह संक्रमण bacteria virus fungal भी हो सकता है
4. स्ट्रक्चरल प्रोटीन - स्ट्रक्चर प्रोटीन शरीर की बनावट में मुख्य भूमिका निभाते हैं जैसे त्वचा, बाल, दांत, हड्डिया, हाथ, पैर नाक कान आदि
5. वाहक प्रोटीन - वाहक प्रोटीन शरीर के अंदर जरूरी तत्वों को जैसे- विटामिन, मिनरल, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड ग्लूकोज का संचार करते हैं
6. लिपॉप्रोटीन - लिपॉप्रोटीन बसा चर्बी कोलेस्ट्रोल को ऊर्जा में बदलकर शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंचाते हैं
7. ग्लोबुलिन - ग्लोबुलीन प्रोटीन शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है
8. Collagen - यह बहुत ही जरूरी प्रोटीन है यह वह प्रोटीन है जो चेहरे पर झुर्रियां रिंकल या शरीर में त्वचा का सिकुड़ना लटकना आदि के लिए जिम्मेदार है यह प्रोटीन हड्डियों मांसपेशियों को एक दूसरे से जोड़ता है
9. Keratin यही प्रोटीन है जो त्वचा ,नाखून , बाल,आदि के निर्माण में मुख्य योगदान देता है
10. फाइब्रो प्रोटीन - प्रोटीन की मुख्य भूमिका ब्लीडिंग को रोकने में होती है कहीं पर भी चोट चोट लगने पर होने वाली बिल्डिंग को रोकता है
My protein per 100 ml/gms
100 ml / gms मे प्रोटीन
- काला चना 21 gm रोटी 6 3 gm.
- चना दाल 24 gm. पराठा 1 5 gm.
- Peas green 07 gm. चिकिन 31 gm.
- Peas dry 20 gm. मटन 25 gm.
- राजमा 22 gm. मछली 22 gm.
- सोयबीन 43 gm. 1 अंडा 6 gm.
- आलू 1.6 gm. Brazil nuts 14 gm.
- भिंडी 1.9 gm. देसी बादाम 21 gm.
- बादाम 20.8 gm. Cashewnut 21.2gm
- नारियल ड्राई 6.8 gm. Groundnut 25.3 gm
- पिस्ता 19.8 gm. अखरोट 15.6 gm
- Chees चीज 24 gm. दूध 3 gm.
- खोआ 14.6 gm.
कितना प्रोटीन चाहिए रोजाना, how much protein per day
किस वर्ग को प्रोटीन की जरूरत रोजाना
1. Sedentary adult . 8 gm/ kg 48 gm
2. Growing teens 1.5- 2.0 gm. / kg. 65 - 70 gm
3.Adult in strenght training 1.5 - 1.7 gm/ kg. 70-80 gm.
4. Adult in endurance training - 1.2 -1. 7 g/kg 70- 80 gm.
5. Pregnant/ lactating woman 1.2gm/kg 71 gm
6.After surgery as per day 1.5- 2 gm. , 65-70 gms
#protein #kidprotein #myprotein
FAQ
प्रोटीन पाउडर खाने से क्या होता है
प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है सारी बॉडी की क्रियाओं को चलाने के लिए प्रोटीन जरूरी होता है प्रोटीन की कमी से शरीर में बहुत सारी बीमारियां हो सकती हैं जैसे enzyme protein की कमी से पाचन क्रिया सही से काम नहीं कर पाती उसी तरह हार्मोन प्रोटीन की कमी से प्रजनन क्षमता, मानसिक विकास रुक सकता है यह कम हो जाता है इंसुलिन जीतने का प्रोटीन है भी एक तरह का प्रोटीन है इंसुलिन की कमी से डायबिटीज हो जाती है इन्सुलिन प्रोटीन है जोकि भोजन के द्वारा मिलने वाली ऊर्जा को शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंचाता है फाइबर प्रोटीन की कमी होने पर ब्लीडिंग बढ़ जाती है ब्लीडिंग को रोकने के लिए फाइबर प्रोटीन बहुत जरूरी है
प्रोटीन के कार्य क्या है
शरीर अंदर बाहर जितनी भी क्रिया होती हैं उन सभी में कहीं ना कहीं protein की बहुत बड़ी भूमिका होती है अमीनो एसिड के श्रृंखला से बना हुआ एक अणु होता है यह परमाणु अणु मिलकर एक श्रृंखला बनाते हैं यही कोशिकाओं को ऊर्जा प्रदान करते हैं इन्हीं कोशिकाओं से मिलकर शरीर का निर्माण होता है उसके अंग बनते हैं और वह कार्य करते हैं इन सभी में प्रोटीन का बहुत बड़ा योगदान है
सबसे ज्यादा प्रोटीन किसमें पाया जाता है
बात सबसे ज्यादा प्रोटीन किस खाद्य पदार्थ में पाया जाता है उसके लिए यहां इन को दो भागों में बांटा है पहला वेजिटेरियन शाकाहारी दूसरा नॉनवेजिटेरियन या मांसाहारी बात करें साकारी की तो प्रोटीन के अच्छे स्रोत है चीज इसमें 24 ग्राम प्रोटीन /100 gm, राजमा 22 gram/100gms , सोयाबीन 43 gms/100gms, काला चना 21 ग्राम /100gms बात करें नॉनवेज की तो चिकन टिकट 30 ग्राम/100 gms, mutton 25 gram/100gms , मछली 22 ग्राम/100gms , एक अंडा 6 ग्राम
बच्चों के लिए सबसे अच्छा प्रोटीन कौन सा है
किड्स फॉर्मूला d9 का प्रोटीन पाउडर बहुत अच्छा है इसमें मिल्क प्रोटीन की मात्रा 46.76gm/100gm बहुत अच्छी है मार्केट में इससे अच्छा प्रोटीन शायद ही मिले इसमें ओमेगा-3 है 16 विटामिन मिनिरल है और ए प्रोटीन लैब टेस्टेड प्रोटीन पाउडर है यह प्रोटीन पाउडर शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत ही उपयोगी है
बादाम में कितना प्रोटीन होता है
एक बादाम में लगभग 1 ग्राम प्रोटीन होता है
बादाम 20.8 ग्राम/100gms होता है
प्रोटीन की कमी से क्या होता है
प्रोटीन की कमी से शारीरिक एवं मानसिक विकास रुक जाता है बच्चों की ग्रोथ नहीं हो पाती उनका दिमाग का विकास भी नहीं हो पाता बड़ों में भी काफी समस्याएं देखने को मिलती है जैसे थकान चिड़चिड़ापन याददाश्त कमजोर होना किसी काम में मन न लगना महिलाओं में प्रजनन क्षमता कम हो जाना पुरुषों में शुक्राणु की मात्रा कम हो जाना अपने साथी को सहयोग न करना आदि
Comments
Post a Comment