हेल्थ आईडी Health id
भारत लगातार पिछले कुछ 7-8 साल से डिजिटल online की तरफ अपने कदम तेजी बड़ा रहा है चाहे बैंकिंग हो शिक्षकों या चिकित्सा हो digital India डिजिटल इंडिया की ओर अपने कदम कदम बढ़ाते जा रहा है covid काल के बाद तो इस क्षेत्र में एक क्रांति आ गई है अब इस देश में चिकित्सा पीछे नहीं है इसके चलते सभी चीजों को आसान और सरल बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं अब हेल्थ आईडी या आभा card यह योजना स्वस्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सितंबर 2021 में शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत सभी भारतीय हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते हैं
हेल्थ आईडी क्या है
हेल्थ आईडी कार्ड आधार कार्ड जैसे एक डिजिटल कार्ड है जिस पर 14 अंक का एक नंबर होता है और सदस्य का नाम होता है इस कार्ड में संबंधित व्यक्ति का स्वास्थ्य का पूरा डाटा इसमें रखा जा सकता है यह भी एक यूनिक कार्ड है जो कि भारत सरकार द्वारा निशुल्क बनाया जा रहा है अब तक करीब एक करोड़ लोग इस हेल्थ आईडी कार्ड को बनवा चुके हैं यह बहुत ही आसान और सरल प्रक्रिया है
हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ
अब किसी व्यक्ति को मरीज को अपने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी जांच रिपोर्ट (pathology lab report)डॉक्टर का पर्चा, दवाइयों की जानकारी, दवाइयों के बिल, कौन सी बीमारी थी क्या दवाई खाई थी , कौन से डॉक्टर ने इलाज किया था कितना दिन चला और भी बहुत कुछ सभी जानकारी इस कार्ड में रख सकते हैं इस कार्ड की मदद से यह सारी जानकारी आप कहीं भी दूसरी जगह किसी भी डॉक्टर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी या मेडिकल वाले को या घर पर आप देख सकते हैं इस कार्ड की मदद से आप कहीं भी अपने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी किसी से भी साझा कर सकते हैं इसको देखने के लिए आपकी अनुमति की जरूरत होती है is digital health ID कार्ड में आपका डाटा सुरक्षित देता है अब आपको डॉक्टरी परिचय लैब रिपोर्ट दवाइयों के बिल अन्य कागज संभालना नहीं
हेल्थ आईडी कार्ड कैसे काम करता है
हेल्थ आईडी कार्ड एक ऑनलाइन डिजिटल प्रक्रिया है जिसके माध्यम से जितने भी क्लीनिक, हॉस्पिटल ,पैथोलॉजी लैब, मेडिकल, नर्सिंग होम ,सबको पंजीकृत किया जा रहा है यह सभी इस कार्ड के माध्यम से लिंक है मरीज अपना पुराना record डॉक्टर को दिखा सकता है इसमें आपको पुरानी हॉस्पिटल डॉक्टर पैथोलॉजी लैब के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे !
health ID card उन पेशेंट के लिए बहुत मददगार हो सकता है जो हर महीने अपनी शुगर की जांच थायराइड बीपी lipid कराते है या उनका कोई लगातार इलाज चल रहा है फाइल बहुत बड़ी हो गई है संभालने में दिक्कत होती है वह लोग अपना सारा रिकॉर्ड हेल्थ आईडी कार्ड में स्टोर कर सकते हैं
हेल्थ आईडी( health id) मे स्टोर डाटा को मरीज कभी भी डिलीट कर सकता है और अपने आप अपनी रिपोर्ट आदि इसमें डाउनलोड भी कर सकता है यह बहुत आसान है आप अपनी आईडी भी डिलीट कर सकते हैं
हेल्थ आईडी कार्ड कहां बनवाएं
1. आप अपने हेल्थ आईडी कार्ड किसी भी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जाकर बना सकते हैं इसमें आपको अपने साथ आधार कार्ड या ड्राइवर लाइसेंस और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा और यह कार्ड एकदम निशुल्क है
2. गूगल प्ले स्टोर से ABHA APP, EKA डाउनलोड करके भी बना सकते हैं
3. हेल्थ आईडी कार्ड की एक ऑफिशियल वेबसाइट है
healthid. Ndhm.gov.in
4. हेल्थ आईडी सपोर्ट नंबर 14477
ABHA का full form
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट
हेल्थ आईडी क्या है
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई गई एक स्कीम के तहत नागरिक को एक कार्ड प्रदान किया जाता है इस पर 14 अंक का एक unique नंबर होता है जो व्यक्ति की डिजिटल पहचान होती है इसके द्वारा व्यक्ति अपना सारा स्वास्थ्य का डाटा दवाइयों के बिल डॉक्टर की दवाई रिपोर्ट पैथोलॉजी रिपोर्ट अन्य सभी दस्तावेज इस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन सुरक्षित रख सकता है है
ABHA आभा कार्ड क्या है
आयुष्मान आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट इसके तहत व्यक्ति अपना सारा स्वास्थ्य का लेखा-जोखा सभी रिपोर्ट डॉक्टर की पर्ची दवाइयों के बिल डॉक्टर की जानकारी सब इस कार्ड में ऑनलाइन रख सकता है
हेल्थ आईडी कार्ड कहां बनवाएं
हेल्थ आईडी आप अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में बनवा सकते हैं दूसरा दूसरा तरीका है कि आप गूगल प्ले स्टोर से eka या ABHA app डाउनलोड करके बना सकते हैं या फिर इसकी वेबसाइट Healthid.ndhm.gov.in पर भी बना सकते हैं
हेल्थ आईडी कार्ड कितने में बनता है
हेल्थ आईडी कार्ड आभा कार्ड भारत सरकार की योजना है यह कार्ड बिल्कुल निशुल्क बड़ा जाता है
हेल्थ आईडी कार्ड कैसे काम करता है
आईडी ID card लिंक के द्वारा सभी रजिस्टर्ड क्लीनिक डॉक्टर हॉस्पिटल पैथोलॉजी लैब मेडिकल सभी को एक दूसरे से जोड़ के रखता है जिससे सारा डाटा एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से ट्रांसफर किया जा सके इसमें आपको हॉस्पिटल डॉक्टर मेडिकल का एड्रेस भी मिल जाता है
Comments
Post a Comment