google.com, pub-5050673853034467, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ABHA number, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन Skip to main content

5 super suplyment

ABHA number, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

 हेल्थ आईडी  Health id

     भारत लगातार पिछले कुछ 7-8 साल से डिजिटल online की तरफ अपने कदम तेजी बड़ा रहा है चाहे बैंकिंग हो शिक्षकों या चिकित्सा हो digital India डिजिटल इंडिया की ओर अपने कदम कदम बढ़ाते जा रहा है covid काल के बाद तो इस क्षेत्र में एक क्रांति आ गई है अब इस देश में चिकित्सा पीछे नहीं है इसके चलते सभी चीजों को आसान और सरल बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं  अब हेल्थ आईडी या आभा card   यह योजना स्वस्थ और  परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सितंबर 2021 में शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत सभी भारतीय हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते हैं

    Health id


    हेल्थ आईडी क्या है

    हेल्थ आईडी कार्ड आधार कार्ड जैसे एक डिजिटल कार्ड है जिस पर 14 अंक का एक नंबर होता है और सदस्य का नाम होता है इस कार्ड में संबंधित व्यक्ति का स्वास्थ्य का पूरा डाटा इसमें रखा जा सकता है  यह भी एक यूनिक कार्ड है जो कि भारत सरकार द्वारा निशुल्क बनाया जा रहा है अब तक करीब एक करोड़ लोग इस हेल्थ आईडी कार्ड को बनवा चुके हैं यह बहुत ही आसान और सरल प्रक्रिया है

    लिपिड प्रोफाइल

    हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ

    अब किसी व्यक्ति को मरीज को अपने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी जांच रिपोर्ट (pathology lab report)डॉक्टर का पर्चा,  दवाइयों की जानकारी, दवाइयों के बिल, कौन सी बीमारी थी क्या दवाई खाई थी , कौन से डॉक्टर ने इलाज किया था   कितना दिन चला और भी बहुत कुछ सभी जानकारी इस कार्ड में रख सकते हैं इस कार्ड की मदद से यह सारी जानकारी आप कहीं भी दूसरी जगह किसी भी डॉक्टर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी या मेडिकल वाले को या घर पर आप देख सकते हैं इस कार्ड की मदद से आप कहीं भी अपने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी किसी से भी साझा कर सकते हैं इसको देखने के लिए आपकी अनुमति की जरूरत होती है  is digital health ID  कार्ड में आपका डाटा सुरक्षित देता है अब आपको डॉक्टरी परिचय लैब रिपोर्ट दवाइयों के बिल अन्य  कागज संभालना नहीं

    हेल्थ आईडी कार्ड कैसे काम करता है

    हेल्थ आईडी कार्ड एक ऑनलाइन डिजिटल प्रक्रिया है जिसके माध्यम से जितने भी क्लीनिक, हॉस्पिटल ,पैथोलॉजी लैब, मेडिकल, नर्सिंग होम ,सबको पंजीकृत किया जा रहा है यह सभी इस कार्ड के माध्यम से लिंक है मरीज अपना पुराना  record डॉक्टर को दिखा सकता है इसमें आपको पुरानी हॉस्पिटल डॉक्टर पैथोलॉजी लैब के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे  ! 

     health ID card  उन पेशेंट के लिए बहुत मददगार हो सकता है जो हर महीने अपनी शुगर की जांच थायराइड बीपी lipid कराते है या उनका कोई लगातार इलाज चल रहा है फाइल बहुत बड़ी हो गई है संभालने में दिक्कत होती है वह लोग अपना सारा रिकॉर्ड हेल्थ आईडी कार्ड में स्टोर कर सकते हैं

    हेल्थ आईडी( health id) मे स्टोर डाटा को मरीज कभी भी डिलीट कर सकता है और अपने आप अपनी रिपोर्ट आदि इसमें डाउनलोड भी कर सकता है यह बहुत आसान है आप अपनी आईडी भी डिलीट कर सकते हैं

    हेल्थ आईडी कार्ड कहां बनवाएं

    1. आप अपने हेल्थ आईडी कार्ड किसी भी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जाकर बना सकते हैं इसमें आपको अपने साथ आधार कार्ड या ड्राइवर लाइसेंस और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा और यह कार्ड एकदम निशुल्क है

    2. गूगल प्ले स्टोर से ABHA APP, EKA डाउनलोड करके भी बना सकते हैं

    3. हेल्थ आईडी कार्ड की एक ऑफिशियल वेबसाइट है

    healthid. Ndhm.gov.in

    4. हेल्थ आईडी सपोर्ट नंबर 14477 

    ABHA का full form 

    आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट

    हेल्थ आईडी क्या है

    भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई गई एक स्कीम के तहत नागरिक को एक कार्ड प्रदान किया जाता है इस पर 14 अंक का एक unique नंबर होता है जो व्यक्ति की डिजिटल पहचान होती है इसके द्वारा व्यक्ति अपना सारा स्वास्थ्य का डाटा दवाइयों के बिल डॉक्टर की दवाई रिपोर्ट पैथोलॉजी रिपोर्ट अन्य सभी दस्तावेज इस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन सुरक्षित रख सकता है है

    ABHA आभा कार्ड क्या है

    आयुष्मान आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट इसके तहत व्यक्ति अपना सारा स्वास्थ्य का लेखा-जोखा सभी रिपोर्ट डॉक्टर की पर्ची दवाइयों के बिल डॉक्टर की जानकारी सब इस कार्ड में ऑनलाइन रख सकता है

    हेल्थ आईडी कार्ड कहां बनवाएं

    हेल्थ आईडी आप अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में बनवा सकते हैं दूसरा दूसरा तरीका है कि आप गूगल प्ले स्टोर से eka या ABHA app डाउनलोड करके बना सकते हैं या फिर इसकी वेबसाइट Healthid.ndhm.gov.in पर भी बना सकते हैं

    हेल्थ आईडी कार्ड कितने में बनता है

    हेल्थ आईडी कार्ड आभा कार्ड भारत सरकार की योजना है यह कार्ड बिल्कुल निशुल्क बड़ा जाता है

    हेल्थ आईडी कार्ड कैसे काम करता है

    आईडी ID card लिंक के द्वारा सभी रजिस्टर्ड क्लीनिक डॉक्टर हॉस्पिटल पैथोलॉजी लैब मेडिकल सभी को एक दूसरे से जोड़ के रखता है जिससे सारा डाटा एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से ट्रांसफर किया जा सके इसमें आपको हॉस्पिटल डॉक्टर मेडिकल का एड्रेस भी मिल जाता है

    Comments

    Popular posts from this blog

    डायबिटीज लक्षण और उपाय, डाइट चार्ट

      डायबिटीज मधुमेह Diabetes डायबिटीज सारी दुनिया की बात करें तो (Diabetes)मधुमेह पेशेंट की संख्या डब्ल्यूएचओ (WHO)विश्व स्वास्थ संगठन के सर्वे के आधार पर लगभग 44.2 करोड़ है यह संख्या सारी दुनिया में है वहीं भारत की बात करें तो 7.2 करोड़ लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं जोकि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि बहुत से लोगों को डायबिटीज अपनी शुगर की जानकारी नहीं है ICMR के अनुसार भारत में 11.4% तकरीबन 10 करोड़ लोग शुगर पेशेंट है और 13.60 प्रीडायबिटीज पेशेंट है भारत को डायबिटीज का कैपिटल भी कहा जाता है विश्व में जितने भी शुगर पेशेंट हैं उनमें से 90 पर्सेंट शुगर पेशेंट टाइप 2 डायबिटीज के हैं दुनिया में मधुमेह से पीड़ित होने वालों में 5 व्यक्ति भारत का है  दुनिया भर में 11 लोगों में से 1 शुगर पेशेंट है शुगर एक महामारी का रूप लेता जा रहा है जो एक भयानक स्थिति पैदा कर सकता है डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण रक्त में ग्लूकोस की मात्रा  सामान्य स्तर से  अधिक बढ़ जाती है इस स्थिति को डायबिटीज कहते हैं इसका मुख्य कारण पेनक्रियाज में जो इंसुलिन हार्मोन बनता...

    डार्क चॉकलेट खाने के फायदे, Best dark chocolate

    डार्क चॉकलेट का ऐतिहासिक महत्व डार्क चॉकलेट का इतिहास हजारों साल पुराना है। इसे सबसे पहले माया और एज़टेक सभ्यताओं ने खोजा था। प्राचीन समय में कोकोआ बीन्स को "देवताओं का भोजन" कहा जाता था। माया सभ्यता में इसे अनुष्ठानों और धार्मिक आयोजनों का हिस्सा माना जाता था। एज़टेक लोग कोकोआ को मुद्रा के रूप में भी उपयोग करते थे। जब यूरोपीय लोगों ने कोकोआ की खोज की, तो उन्होंने इसे मीठा बनाकर दुनिया भर में लोकप्रिय बना दिया। 19वीं शताब्दी में डार्क चॉकलेट का उत्पादन व औद्योगिक रूप से शुरू हुआ, और यह एक प्रीमियम खाद्य उत्पाद बन गया। डार्क चॉकलेट का उत्पादन और प्रक्रिया डार्क चॉकलेट बनाने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है, जिसमें कोकोआ बीन्स को कई चरणों से गुजरना पड़ता है। कोकोआ की खेती: कोकोआ के पेड़ मुख्यतः उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों जैसे अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और एशिया में उगाए जाते हैं। कोकोआ बीन्स को फलों के भीतर पाया जाता है, जिन्हें मैन्युअल रूप से निकाला जाता है। फर्मेंटेशन: बीन्स को किण्वन (फर्मेंटेशन) के लिए रखा जाता है। यह प्रक्रिया उनके स्वाद को गहराई प्रदान करती है। ...

    "सस्ते इंजेक्शन से राहत या खतरा? जानिए घुटनों और कंधों के दर्द में सही इलाज!"

      क्या सस्ते इंजेक्शन लगवाना घुटनों और कंधों के दर्द में सुरक्षित है? Knee pain  📚 विषय-सूची (Table of Content): झोलाछाप डॉक्टर कौन होते हैं? क्या ये इंजेक्शन सुरक्षित होते हैं? सस्ते इंजेक्शन लगाने के जोखिम और दुष्प्रभाव किस प्रकार के डॉक्टर से मिलना चाहिए? इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर की डिग्री क्या होनी चाहिए? घुटनों और कंधों के दर्द का सही इलाज कौन कर सकता है? प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्प निष्कर्ष: क्या सस्ते इंजेक्शन लगवाना सही है? 🩺 1. झोलाछाप डॉक्टर कौन होते हैं? झोलाछाप डॉक्टर वे होते हैं जो बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री (Recognized Degree) के मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं। ये सस्ते इलाज और इंजेक्शन के नाम पर लोगों को बहकाते हैं। अधिकतर ये गांव-देहात और छोटी जगहों में सक्रिय रहते हैं और कम कीमत में इलाज का दावा करते हैं। इनके पास कोई औपचारिक मेडिकल ट्रेनिंग नहीं होती और ये गलत उपचार से मरीजों को गंभीर खतरे में डाल सकते हैं। 👉 कैसे पहचानें? क्लिनिक पर कोई प्रमाणित डिग्री नहीं लगी होती है। सस्ते और जल्दी इलाज का दाव...

    सीबीसी टेस्ट: आपकी सेहत की चाबी हिंदी में

      CBC   Table Of Contents Cbc टेस्ट जब भी कोई मरीज डॉ के पास जाता है तो डॉक्टर का पहला एडवाइस टेस्ट जनरल सीबीसी ही होता है इससे डॉक्टर मरीज के शरीर के लगभग सभी पैरामीटर चेक करता है पेशेंट को क्या हो सकता है इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है जैसे पेशट के शरीर में रक्त की मात्रा शरीर में उपस्थित सेल्स और प्लाज्मा की जानकारी इनकी मात्रा कम या ज्यादा अधिक जानकारी सीबीसी टेस्ट से लगती है CBC test छोटी-बड़ी सभी तरह की बीमारियों का संकेत देता है   सीबीसी टेस्ट फुल फॉर्म  CBC fullform सीवीसी की फुल फॉर्म कंपलट ब्लड काउंट (complete blood count) ब्लड में मौजूद सभी प्रकार की कोशिकाओं की गणना और उन कोशिकाओं का आकार गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी Cbc test price   सीबीसी ब्लड टेस्ट की कीमत आपके हॉस्पिटल क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैब में थोड़ा अलग हो सकती है वैसे यह टेस्ट ₹150 से ₹300 तक हो जाता है CBC टेस्ट में क्या देखते है सीबीसी कंपलीट ब्लड पिक्चर नाम से ही लगता है इस ब्लड टेस्ट में मौजूद तत्व की जानकारी जैसे ब्लड में उपस्थित सेल्स डब्ल्यूबीसी (WBCs)आरब...