1.थायराइड क्या है Thyroid kya hai in hindi what is thyroid
मनुष्य के शरीर में गर्दन के बीचो-बीच निचले भाग में एक तितली के आकार की गिनती ग्रंथि होती है इसको थायराइड ग्रंथि या थायराइड ग्लैंड कहते हैं ! यह ग्रंथि तिथि T3 औरT4 हार्मोन का स्राव करती है !यह दोनों हार्मोन शरीर की अनेक गतिविधियों को नियंत्रण करते हैं
T3 - ट्राईआयोडोथायरोनिन
T4 -थायरॉक्सिन
2. थायराइड के प्रकार
2.1 हाइपरथायराइडिज़्म
इस प्रकार की स्थिति में थायराइड हार्मोन का स्राव सामान्य से अधिक हो जाता है बढ़ जाता है
2.2 हाइपोथायराइडिज़्म
इस प्रकार की स्थिति में थायराइड हार्मोन का स्राव सामान्य से कम हो जाता है
3. थायराइड के लक्षण
- थायराइड के सामान्य लक्षण
- थकान महसूस करना (संतुलित आहार लेने के बाद भी) !
- वजन का बढ़ना या वजन कम होना!
- बालों का झड़ना !
- चिड़चिड़ापन
- पाचन क्रिया खराब होना !
- तनाव रहना !
- यौनशक्ति कम होना!
- मांसपेशियों में खिंचाव
- इम्युनिटी कम होना
- त्वचा का रूखापन खुजली होना आदि
- लक्षण थायराइड होने का संकेत देते हैं
3.1 हाइपरथायराइडिज़्म के लक्षण :-
- चिड़चिड़ापन होता है !
- नींद कम आती है !
- पसीना अधिक आने लगता है!
- बाल झड़ना !
- माहवारी में अनियमितता( पीरियड इन रेगुलर)
- वजन कम होना! घबराहट होने लगती है!
- हार्ट रेट सामान्य से अधिक खो जाना हो जाना
3.2 हाइपोथायराइडिज़्म के लक्षण:-
- हार्ट रेट नॉर्मल से कम हो सकती है !
- थकान बनी रहती है!
- तनाव बढ़ जाता है !
- वजन बढ़ने लगता है !
- त्वचा में नमी की कमी हो जाती है खुली बढ़ जाती है
- जोड़ों में दर्द होने लगता है ज्वाइट पेन
- बालों का झड़ना!
- याददाश्त कमजोर होना
- कोलेस्ट्रोल बढ़ जाता है
- माहवारी में अनियमितता
Thyroid मे बजन कम कैसे करे 👇
4 थायराइड से होने वाली समस्याएं
थायराइड ग्रंथि से होने वाले थायराइड हार्मोन का स्राव कम या ज्यादा होने पर होने वाली समस्याएं
4.1 हाइपरथायराइडिज़्म
4.2 हाइपोथायराइडिज़्म
4.3 थायराइड कैंसर -
थायराइड कैंसर एंडोक्राइन कैंसर की असामान्य स्थिति है इसके दो प्रकार होते हैं डिफरेंशियल थायराइड कैंसर एनाप्लास्टिक थायराइड कैंसर
4.4 डिफरेंशियल थायराइड कैंसर -
इस स्थिति में पैपिलरी एवं फॉलिक्युलर थायराइड कैंसर एक साथ होने पर डिफरेंशियल थायराइड कैंसर होता है
4.5 एनाप्लास्टिक थायराइड कैंसर
यह कैंसर 2% ( दो पर्सेंट) लोगों में ही होता है यह एक बहुत तेजी से शरीर में फैलने वाला रोग है इसका इलाज बहुत मुश्किल है आमतौर पर यह रोग 55 से 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालों को होता ह kaise hota hai
5.थायराइड टेस्ट कैसे होता है thyroid test kaise hota hai
थायराइड की जांच 1.ब्लड टेस्ट 2.इमेजिंग सोनोग्राफी 3.फिजिकल 4 बायोप्सी
5.1 physical check up फिजिकल चेक अप में डॉक्टर पेशेंट की गर्दन की जांच करते हैं उसे छूकर देखते हैं गले में सूजन दर्द आदि !
5.2 ब्लड टेस्ट blood test - इस स्थिति में पेशेंट का ब्लड सैंपल लेकर पैथोलॉजी लैब में भेजते हैं जहां पर संबंधित जांच की जाती है टीटी T3 T4 TSH
5.3 इमेजिंग टेस्ट - इस प्रक्रिया मे थायराइड ग्रंथि की सोनोग्राफी की जाती है
5.4 बायोप्सी टेस्ट - इस टेस्ट के अंतर्गत डॉक्टर को लगता है की पेशेंट को थायराइड ग्लैंड या ग्रंथि का कैंसर हो सकता है तो डॉक्टर इस स्थिति मे थायराइड ग्रंथि से एक छोटा सा टिशू लेकर जांच के लिए लैब में भेजते हैं
6. ब्लड से चेक किए जाने वाले थायराइड टेस्ट
ब्लड सैंपल से किए जाने वाले थायराइड टेस्ट T3 T4 TSH,
FT3 FT4 TSH, TPO, ANTI TPO, THYROID ATA etc.
7.Thyroid test price(थायराइड टेस्ट रेट )
थायराइड टेस्ट प्राइस यह टेस्ट भारत मे.
- T3 T4 TSH ₹350 - ₹700 लगभग
- TSH ₹200 -₹350 लगभग
- FT3 FT4 TSH ₹500- 800 लगभग
- TPO serum 1400- 1800 लगभग
- TPO CSF 1600 - 2200 लगभग
8. TPO - Thyroid peroxidase in hindi
TPO टी पी ओ एक एंजाइम है यह गले में स्थित थायराइड ग्लैंड या ग्रंथि मैं बनता है यह एंजाइम T3 T4 के स्राव के राम को नियंत्रण नियंत्रित करता है इसकी जांच के लिए एंटी टीपीओ टेस्ट किया जाता है इसमें थायराइड थायराइड रोग से डर के विरोध में बन रहे एंटीबॉडीज की पहचान के लिए ए टेस्ट किया जाता है इस टेस् टेस्ट से हाशिमोटा, मिक्सोएडिमा, आइडियोपैथिक जैसी बीमारियों का पता लगाते हैं यह टेस्ट ब्लड एवं सी एस एफ (CSF) से भी किया जाता है
9. थायराइड नार्मल वैल्यू रेंज
10.थायराइड का इलाज
थायराइड का इलाज आप एक अच्छे थायरॉइडोलॉजिस्ट एंडोक्रिनोलॉजिस्ट से या कोई थायराइड विशेषज्ञ से इलाज कराएं ! इसमें सबसे पहले डॉक्टर आपका फिजिकल चेकअप करेंगे ,उसके बाद कुछ ब्लड टेस्ट या सोनोग्राफी करा सकते हैं उसी रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर आपको कुछ ट्रीटमेंट देंगे ! और समय-समय पर डॉक्टर यह टेस्ट दोहरा सकते हैं
11. थायराइड होने के कारण
थायराइड होने के मुख्य कारण 1.आयोडीन की कमी 2.बढ़ा तनाव 3 आव्यवस्थित जीवन शैली 4.शुगर 5.ज्यादा मात्रा में सोया प्रोटीन या उत्पाद का सेवन 6.विटामिन B12 की कमी 7.लिंफनड
या कंठमाला 8. हाशिमोटा 9.कीमोथेरेपी 10.कुछ मेडिसिन जोकि किडनी पेशेंट हार्ट पेशेंट को दी जाती है
FAQs
थायराइड क्या है
थायराइड एक हार्मोन ग्रंथि है जो कि मनुष्य के शरीर में गर्दन में नीचे की तरफ कॉलर बोन के ऊपर एक तितली नुमा के आकार की होती है यह ग्रंथि T3 T4 हार्मोन का स्राव करती है
थायराइड टेस्ट कितने में होता है? Thyroid test cast
Thyroid test cost rupaye 350 - ₹550
थायराइड टेस्ट लगभग रुपए 350 से ₹550 तक हो जाती है
TSH क्या है ?
टी एस एच एक हार्मोन है जोकि मस्तिष्क में स्थित पिट्यूटरी ग्लैंड या ग्रंथि से निकलता है यह थायराइड ग्रैंड को कंट्रोल करता है पिट्यूटरी ग्लैंड मटर के दाने के आकार की होती है
टी एस एच टेस्ट कितने का होता है TSH test cast
टी एस एच टेस्ट लगभग 150 रुपए से ₹350 तक हो जाता है
TPO क्या है?
TPO एक एंजाइम है जोकि थायराइड ग्रंथि से निकलता है यह थायराइड ग्रंथि से निकलने वाले हारमोंस T3 T4 को नियंत्रित करता है
थायराइड के लक्षण?
थायराइड के सामान्य लक्षण 1 चिड़चिड़ापन 2.बालों का झड़ना 3.वजन बढ़ना या वजन कम होना 4 .माहवारी पीरियड में अनियमितता 5.त्वचा का रूखापन खुजली होना 6.गले में सूजन 7.मांसपेशियों में अकड़न 8.थकान रहना आद
नोट -
यह लेख मेडिकल रिपोर्ट एवम थायराइड विशेषज्ञ डॉक्टरों की जानकारी के आधार पर लिखा गया है यह केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए है, अगर आपको कोई thyroid संबंधी समस्या है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें !
Comments