google.com, pub-5050673853034467, DIRECT, f08c47fec0942fa0 थायराइड क्या है Thyroid kya hai in hindi Skip to main content

5 super suplyment

थायराइड क्या है Thyroid kya hai in hindi

1.थायराइड क्या है Thyroid kya hai in hindi what is thyroid

मनुष्य के शरीर में गर्दन के बीचो-बीच निचले भाग में एक तितली के आकार की गिनती ग्रंथि होती है  इसको थायराइड ग्रंथि या थायराइड ग्लैंड कहते हैं ! यह ग्रंथि तिथि T3 औरT4 हार्मोन का स्राव करती है !यह दोनों हार्मोन शरीर की अनेक गतिविधियों को नियंत्रण करते हैं 



T3  - ट्राईआयोडोथायरोनिन 

T4 -थायरॉक्सिन 

2. थायराइड के प्रकार 

    2.1 हाइपरथायराइडिज़्म 

    इस प्रकार की स्थिति में थायराइड हार्मोन का स्राव  सामान्य से अधिक हो जाता है बढ़ जाता है

    2.2 हाइपोथायराइडिज़्म 

    इस प्रकार की स्थिति में थायराइड हार्मोन का स्राव सामान्य से कम हो जाता है


    3. थायराइड के लक्षण 

    • थायराइड के सामान्य लक्षण 
    • थकान महसूस करना (संतुलित आहार लेने के बाद भी) !
    • वजन का बढ़ना या वजन कम होना! 
    • बालों का झड़ना !
    • चिड़चिड़ापन 
    • पाचन क्रिया खराब होना ! 
    • तनाव रहना ! 
    •  यौनशक्ति कम होना! 
    • मांसपेशियों में खिंचाव 
    •  इम्युनिटी कम होना 
    • त्वचा का रूखापन खुजली होना आदि
    •  लक्षण थायराइड होने का संकेत देते हैं

    3.1 हाइपरथायराइडिज़्म के लक्षण :-


    • चिड़चिड़ापन होता है !
    • नींद कम आती है ! 
    • पसीना अधिक आने लगता है! 
    • बाल झड़ना !
    • माहवारी में अनियमितता( पीरियड इन रेगुलर) 
    • वजन कम होना! घबराहट  होने लगती है! 
    • हार्ट रेट सामान्य से अधिक खो जाना हो जाना 


    3.2 हाइपोथायराइडिज़्म के  लक्षण:-


    • हार्ट रेट नॉर्मल से कम हो सकती है !
    • थकान बनी रहती है! 
    • तनाव बढ़ जाता है ! 
    • वजन बढ़ने लगता है !
    •  त्वचा में नमी की कमी हो जाती है खुली बढ़ जाती है 
    •  जोड़ों में दर्द होने लगता है ज्वाइट पेन
    • बालों का झड़ना! 
    • याददाश्त कमजोर होना 
    • कोलेस्ट्रोल बढ़ जाता है 
    • माहवारी में अनियमितता

    Thyroid मे बजन कम कैसे करे 👇

                                                                       Click here

    4 थायराइड से होने वाली समस्याएं


    थायराइड ग्रंथि से होने वाले थायराइड हार्मोन का स्राव कम या ज्यादा होने पर होने वाली समस्याएं 
    4.1 हाइपरथायराइडिज़्म 

    4.2 हाइपोथायराइडिज़्म

    4.3 थायराइड कैंसर - 
    थायराइड कैंसर एंडोक्राइन कैंसर की असामान्य स्थिति है इसके दो प्रकार होते हैं डिफरेंशियल थायराइड कैंसर एनाप्लास्टिक थायराइड कैंसर  


    4.4 डिफरेंशियल थायराइड कैंसर - 

    इस स्थिति में पैपिलरी एवं  फॉलिक्युलर थायराइड  कैंसर एक साथ होने पर डिफरेंशियल थायराइड कैंसर होता है

     4.5 एनाप्लास्टिक थायराइड कैंसर 

    यह कैंसर 2% ( दो पर्सेंट) लोगों में ही होता है यह एक बहुत तेजी से  शरीर में फैलने वाला रोग है इसका इलाज बहुत मुश्किल है आमतौर पर यह रोग 55 से 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालों  को होता ह kaise hota hai

    5.थायराइड टेस्ट कैसे होता है thyroid test kaise hota hai

    थायराइड की जांच 1.ब्लड टेस्ट 2.इमेजिंग सोनोग्राफी 3.फिजिकल 4 बायोप्सी 
    5.1 physical check up फिजिकल चेक अप में डॉक्टर पेशेंट की गर्दन की जांच करते हैं उसे छूकर देखते हैं  गले में सूजन दर्द आदि ! 
    5.2 ब्लड टेस्ट blood test - इस स्थिति में पेशेंट का ब्लड सैंपल  लेकर  पैथोलॉजी लैब में भेजते हैं जहां पर संबंधित जांच की जाती है टीटी T3 T4 TSH
    5.3 इमेजिंग टेस्ट - इस प्रक्रिया मे थायराइड ग्रंथि की सोनोग्राफी की जाती है 
    5.4 बायोप्सी टेस्ट -  इस टेस्ट के अंतर्गत डॉक्टर को लगता है की पेशेंट को थायराइड ग्लैंड या ग्रंथि का कैंसर हो सकता है तो डॉक्टर  इस स्थिति मे थायराइड ग्रंथि से एक छोटा सा टिशू लेकर जांच के लिए लैब में भेजते हैं

    6. ब्लड  से चेक किए जाने वाले थायराइड टेस्ट


    ब्लड सैंपल से किए जाने वाले थायराइड टेस्ट T3 T4 TSH, 
    FT3 FT4 TSH, TPO, ANTI TPO, THYROID ATA  etc. 

    7.Thyroid test price(थायराइड टेस्ट रेट ) 

           थायराइड टेस्ट प्राइस यह टेस्ट भारत मे.
    •       T3 T4 TSH    ₹350 - ₹700 लगभग
    •       TSH      ₹200 -₹350    लगभग
    •       FT3 FT4 TSH    ₹500- 800  लगभग 
    •       TPO serum  1400- 1800 लगभग
    •       TPO CSF        1600 - 2200 लगभग

    8. TPO - Thyroid peroxidase in hindi

    TPO   टी पी ओ एक एंजाइम है यह गले में स्थित थायराइड ग्लैंड या ग्रंथि मैं बनता है यह एंजाइम T3 T4 के स्राव   के राम को नियंत्रण नियंत्रित करता है इसकी जांच के लिए एंटी टीपीओ टेस्ट किया जाता है इसमें थायराइड थायराइड रोग से डर के विरोध में बन रहे एंटीबॉडीज की पहचान के लिए ए टेस्ट किया जाता है इस टेस् टेस्ट से हाशिमोटा,  मिक्सोएडिमा, आइडियोपैथिक जैसी बीमारियों का पता लगाते हैं यह टेस्ट ब्लड एवं सी एस एफ (CSF) से भी किया जाता है

    9. थायराइड नार्मल वैल्यू रेंज

      

    10.थायराइड का इलाज  

    थायराइड का इलाज आप एक अच्छे थायरॉइडोलॉजिस्ट एंडोक्रिनोलॉजिस्ट से या कोई थायराइड विशेषज्ञ से इलाज कराएं ! इसमें सबसे पहले डॉक्टर आपका फिजिकल चेकअप करेंगे ,उसके बाद कुछ ब्लड टेस्ट या सोनोग्राफी करा सकते हैं उसी रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर आपको कुछ ट्रीटमेंट देंगे ! और समय-समय पर डॉक्टर यह टेस्ट दोहरा सकते हैं 


    11. थायराइड होने के कारण

    थायराइड होने के मुख्य कारण 1.आयोडीन की कमी 2.बढ़ा तनाव 3 आव्यवस्थित जीवन शैली 4.शुगर  5.ज्यादा मात्रा में सोया प्रोटीन या उत्पाद का सेवन 6.विटामिन B12 की कमी  7.लिंफनड
    या कंठमाला 8. हाशिमोटा 9.कीमोथेरेपी 10.कुछ मेडिसिन जोकि किडनी पेशेंट हार्ट पेशेंट को दी जाती है


    FAQs 

    थायराइड क्या है

    थायराइड एक हार्मोन ग्रंथि है जो कि मनुष्य के शरीर में गर्दन में नीचे की तरफ कॉलर बोन के ऊपर एक तितली नुमा के आकार की होती है यह ग्रंथि T3 T4 हार्मोन का स्राव करती है

    थायराइड टेस्ट कितने में होता है? Thyroid test cast

    Thyroid test cost rupaye 350 - ₹550 थायराइड टेस्ट लगभग रुपए 350 से ₹550 तक हो जाती है

    TSH क्या है ?

    टी एस एच एक हार्मोन है जोकि मस्तिष्क में स्थित पिट्यूटरी ग्लैंड या ग्रंथि से निकलता है यह थायराइड ग्रैंड को कंट्रोल करता है पिट्यूटरी ग्लैंड मटर के दाने के आकार की होती है

    टी एस एच टेस्ट कितने का होता है TSH test cast

    टी एस एच टेस्ट लगभग 150 रुपए से ₹350 तक हो जाता है

    TPO क्या है?

    TPO एक एंजाइम है जोकि थायराइड ग्रंथि से निकलता है यह थायराइड ग्रंथि से निकलने वाले हारमोंस T3 T4 को नियंत्रित करता है

    थायराइड के लक्षण?

    थायराइड के सामान्य लक्षण 1 चिड़चिड़ापन 2.बालों का झड़ना 3.वजन बढ़ना या वजन कम होना 4 .माहवारी पीरियड में अनियमितता 5.त्वचा का रूखापन खुजली होना 6.गले में सूजन 7.मांसपेशियों में अकड़न 8.थकान रहना आद

    नोट - 

    यह लेख मेडिकल रिपोर्ट एवम थायराइड विशेषज्ञ डॉक्टरों की जानकारी के आधार पर लिखा गया है यह केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए है, अगर आपको कोई  thyroid संबंधी समस्या है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें ! 

    Comments

    Popular posts from this blog

    डायबिटीज लक्षण और उपाय, डाइट चार्ट

      डायबिटीज मधुमेह Diabetes डायबिटीज सारी दुनिया की बात करें तो (Diabetes)मधुमेह पेशेंट की संख्या डब्ल्यूएचओ (WHO)विश्व स्वास्थ संगठन के सर्वे के आधार पर लगभग 44.2 करोड़ है यह संख्या सारी दुनिया में है वहीं भारत की बात करें तो 7.2 करोड़ लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं जोकि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि बहुत से लोगों को डायबिटीज अपनी शुगर की जानकारी नहीं है ICMR के अनुसार भारत में 11.4% तकरीबन 10 करोड़ लोग शुगर पेशेंट है और 13.60 प्रीडायबिटीज पेशेंट है भारत को डायबिटीज का कैपिटल भी कहा जाता है विश्व में जितने भी शुगर पेशेंट हैं उनमें से 90 पर्सेंट शुगर पेशेंट टाइप 2 डायबिटीज के हैं दुनिया में मधुमेह से पीड़ित होने वालों में 5 व्यक्ति भारत का है  दुनिया भर में 11 लोगों में से 1 शुगर पेशेंट है शुगर एक महामारी का रूप लेता जा रहा है जो एक भयानक स्थिति पैदा कर सकता है डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण रक्त में ग्लूकोस की मात्रा  सामान्य स्तर से  अधिक बढ़ जाती है इस स्थिति को डायबिटीज कहते हैं इसका मुख्य कारण पेनक्रियाज में जो इंसुलिन हार्मोन बनता...

    डार्क चॉकलेट खाने के फायदे, Best dark chocolate

    डार्क चॉकलेट का ऐतिहासिक महत्व डार्क चॉकलेट का इतिहास हजारों साल पुराना है। इसे सबसे पहले माया और एज़टेक सभ्यताओं ने खोजा था। प्राचीन समय में कोकोआ बीन्स को "देवताओं का भोजन" कहा जाता था। माया सभ्यता में इसे अनुष्ठानों और धार्मिक आयोजनों का हिस्सा माना जाता था। एज़टेक लोग कोकोआ को मुद्रा के रूप में भी उपयोग करते थे। जब यूरोपीय लोगों ने कोकोआ की खोज की, तो उन्होंने इसे मीठा बनाकर दुनिया भर में लोकप्रिय बना दिया। 19वीं शताब्दी में डार्क चॉकलेट का उत्पादन व औद्योगिक रूप से शुरू हुआ, और यह एक प्रीमियम खाद्य उत्पाद बन गया। डार्क चॉकलेट का उत्पादन और प्रक्रिया डार्क चॉकलेट बनाने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है, जिसमें कोकोआ बीन्स को कई चरणों से गुजरना पड़ता है। कोकोआ की खेती: कोकोआ के पेड़ मुख्यतः उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों जैसे अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और एशिया में उगाए जाते हैं। कोकोआ बीन्स को फलों के भीतर पाया जाता है, जिन्हें मैन्युअल रूप से निकाला जाता है। फर्मेंटेशन: बीन्स को किण्वन (फर्मेंटेशन) के लिए रखा जाता है। यह प्रक्रिया उनके स्वाद को गहराई प्रदान करती है। ...

    "सस्ते इंजेक्शन से राहत या खतरा? जानिए घुटनों और कंधों के दर्द में सही इलाज!"

      क्या सस्ते इंजेक्शन लगवाना घुटनों और कंधों के दर्द में सुरक्षित है? Knee pain  📚 विषय-सूची (Table of Content): झोलाछाप डॉक्टर कौन होते हैं? क्या ये इंजेक्शन सुरक्षित होते हैं? सस्ते इंजेक्शन लगाने के जोखिम और दुष्प्रभाव किस प्रकार के डॉक्टर से मिलना चाहिए? इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर की डिग्री क्या होनी चाहिए? घुटनों और कंधों के दर्द का सही इलाज कौन कर सकता है? प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्प निष्कर्ष: क्या सस्ते इंजेक्शन लगवाना सही है? 🩺 1. झोलाछाप डॉक्टर कौन होते हैं? झोलाछाप डॉक्टर वे होते हैं जो बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री (Recognized Degree) के मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं। ये सस्ते इलाज और इंजेक्शन के नाम पर लोगों को बहकाते हैं। अधिकतर ये गांव-देहात और छोटी जगहों में सक्रिय रहते हैं और कम कीमत में इलाज का दावा करते हैं। इनके पास कोई औपचारिक मेडिकल ट्रेनिंग नहीं होती और ये गलत उपचार से मरीजों को गंभीर खतरे में डाल सकते हैं। 👉 कैसे पहचानें? क्लिनिक पर कोई प्रमाणित डिग्री नहीं लगी होती है। सस्ते और जल्दी इलाज का दाव...

    सीबीसी टेस्ट: आपकी सेहत की चाबी हिंदी में

      CBC   Table Of Contents Cbc टेस्ट जब भी कोई मरीज डॉ के पास जाता है तो डॉक्टर का पहला एडवाइस टेस्ट जनरल सीबीसी ही होता है इससे डॉक्टर मरीज के शरीर के लगभग सभी पैरामीटर चेक करता है पेशेंट को क्या हो सकता है इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है जैसे पेशट के शरीर में रक्त की मात्रा शरीर में उपस्थित सेल्स और प्लाज्मा की जानकारी इनकी मात्रा कम या ज्यादा अधिक जानकारी सीबीसी टेस्ट से लगती है CBC test छोटी-बड़ी सभी तरह की बीमारियों का संकेत देता है   सीबीसी टेस्ट फुल फॉर्म  CBC fullform सीवीसी की फुल फॉर्म कंपलट ब्लड काउंट (complete blood count) ब्लड में मौजूद सभी प्रकार की कोशिकाओं की गणना और उन कोशिकाओं का आकार गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी Cbc test price   सीबीसी ब्लड टेस्ट की कीमत आपके हॉस्पिटल क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैब में थोड़ा अलग हो सकती है वैसे यह टेस्ट ₹150 से ₹300 तक हो जाता है CBC टेस्ट में क्या देखते है सीबीसी कंपलीट ब्लड पिक्चर नाम से ही लगता है इस ब्लड टेस्ट में मौजूद तत्व की जानकारी जैसे ब्लड में उपस्थित सेल्स डब्ल्यूबीसी (WBCs)आरब...