google.com, pub-5050673853034467, DIRECT, f08c47fec0942fa0 खुजली की दवा Skip to main content

5 super suplyment

खुजली की दवा

 खुजली की दवा khujli ki dawa

खुजली किसी को भी परेशान करने वाली त्वचा की बीमारी है खुजली त्वचा को रगड़ने या खुजलाने के लिए प्रेरित करती है

यह सुखी त्वचा लिवर की बीमारी त्वचा की बीमारी या किसी दवाई का रिएक्शन आदि से हो सकती है 

यह शरीर में किसी एक एक भाग या पूरे शरीर में हो सकती है खुजली होने पर त्वचा मे  लाल निशान ड्राई स्किन या सामान्य स्किन भी हो सकती है

शरीर में नमी को बनाए रखने वाली क्रीम लोशन नारियल तेल ठंडे पानी से स्नान करने से खुजली में राहत मिल जाती है खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए खुजली के कारण को जानना जरूरी होता है तभी इसका इलाज संभव है इसके लिए आप फिजीशियन  स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह ले सकते हैं

खुजली


खुजली के लिए टेस्ट

    खुजली की जानकारी करने के लिए कुछ टेस्ट होते हैं जिनको अपना सकते हैं ब्लड टेस्ट सीबीसी(CBC) टोटल आईजीई (total IgE)एलर्जी प्रोफाइल और स्किन टेस्ट में सेंसटिविटी बायोप्सी आदि

    खुजली के लक्षण क्या है

    खुजली शरीर में कहीं भी हो सकती है सर से लेकर पैर तक  खुजली के कोई विशेष लक्षण नहीं, यह सामान्य भी हो सकती है यह शरीर पर लाल निशान दाने, रूखी त्वचा, त्वचा पर कट जैसे निशांत सकते हैं

    खुजली के कारण

    खुजली होने की अनेक कारण हो सकते हैं जिसमें त्वचा रोग रक्त का संक्रमण (ब्लड इंफेक्शन) लीवर के रोग ,किडनी के रोग थायराइड ,एलर्जी ,केमिकल युक्त सौंदर्य प्रसाधन केमिकल युक्त साबुन बालों में लगाने वाली मेहंदी ,मौसम में बदलाव ,अधिक धूप में काम करना ,धूल मिट्टी, नशा, धूम्रपान में निकोटिन होता है जो खुली का कारण बन सकता है  मानसिक रोग किसी किसी दवा का साइड इफेक्ट भी कारण हो सकता है
     1.त्वचा की बीमारी- दाद खाज रूखी त्वचा जलन सोरायसिस स्केबीज किसी कीड़े मकोड़े मक्खी के काटने से भी खुजली हो सकती है 
    2. शारीरिक बीमारियां -कुछ बीमारियों के कारण भी खुजली हो सकती है जैसे लीवर की बीमारी ,गुर्दे की बीमारी ,शुगर, एनीमिया थायराइड, नस दबना ,मल्टीपल स्क्लेरोसिस, हरपीज
    3. मानसिक रोग  - चिंता तनाव ओसीडी
    4. एलर्जी (Allergy) एलर्जी भी मुख्य कारण होता है खुजली का जैसे कि धूल से एलर्जी केमिकल से साबुन मसाले दवाइयां मीट मटन परफ्यूम अगरबत्ती ड्रग्स , गैस ,तेज धूप ,बहुत अधिक ठंड आदि

    खुजली से बचाव

    1.  त्वचा पर नमी के लिए के लिए क्रीम , लोशन  नारियल के तेल का इस्तेमाल करें
    2. धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन लोशन या तो छाता कपड़े का इस्तेमाल करें
    3.प्राकृतिक ऑर्गेनिक साबुन शैंपू का इस्तेमाल करें
    4. टाइट कपड़े कम से कम पहने ऊनी कपड़े सिंथेटिक कपड़ों से भी बचें
    5. सौंदर्य प्रसाधन क्रीम पाउडर लिपस्टिक तेल को इस्तेमाल करने से पहले उनके बारे में जानकारी लें उनमें डाले गए केमिकल भी स्किन इन्फेक्शन को बढ़ा सकते हैं जो खुजली का मुख्य कारण होता है आपके क्रीम पाउडर में डाले गए केमिकल्स में पैराबेन एसएसएल SSL आदि केमिकल तो नहीं
    6. लगातार या अधिक खुजली होने पर तुरंत ही अपने स्किन स्पेशलिस्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर से संपर्क करें यह खुजली किसी बीमारी का संकेत हो सकती है

    खुजली में क्या खाएं

    खुजली में जो चीज खाने से आराम मिलता है
    1. ओमेगा 3,2.बेरी metfuel berry tea,3.केले, 4.चिकन सूप 5. हरी सब्जियां 6.अखरोट 7.Nuva juice

    खुजली की दवा

    नोट - यह मेडिसन केवल जानकारी के लिए है दवाई लेने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें 
    खुजली की दवा की जानकारी
    1.sulfur - ointment -sulphur, soap sulphur
    2.calamine lotion - Eezema, impetigo, sunburn, dermatitis, varicose, psoriasis,burn  insect bit
    3. एंटीहिस्तमिनेस् (Antihistamines)  allergy - avil, cetirizen, Levocetirizen, fexofenadine
    4. फंगल इंफेक्शन fungal -  दाद खाज खुजली एंटीफंगल
    Clotrimazole, econazole, miconazole, ketoconazole, fluconazole, itraconazole, voriconazole
    5.OTC cream- betnovate, whitefields, B-tes lottion, 
    6. Cold compress - बर्फ से सिकाई ठंडी पट्टी की सगाई मेडिकेटेड साबुन ,नीम साबुन , डिटॉल 
    7. घर के उपाय - नीम के पत्तियों वाले पानी से नहाना, एलोवेरा जेल लगाना ,नारियल तेल का इस्तेमाल करना, धूप में कम निकले त्वचा पर नमी देने वाली क्रीम लगाएं 

    8. केमिकल फ्री कारगर उपाय

    Chemical free khujali Ki Dava खुजली की दवा
     1,omega-3 का कैप्सूल सुबह शाम 1,2.लिवर डिटॉक्स कैप्सूल सुबह शाम 1,3. Git 14 - 4-5 drop दिन मे 3 बार आधा गिलास पानी में
    Tea tree germ protection साबुन, cocoa& shea body lotion. This product available DARJUV9

    Comments

    Popular posts from this blog

    खांसी का इलाज घरेलू

     खांसी का इलाज घरेलू खांसी आमतौर पर दो प्रकार की होती है सूखी खांसी और कफ बलगम वाली खांसी यहां हम बात कर रहे हैं सुखी खांसी का इलाज घरेलू ऐसा उपाय जो मरीज को खांसी में वह देने के लिए घर पर उपचार कर सकें सूखी खांसी बहुत ही खतरनाक होती है इस तरह की खांसी में मरीज की पतली है गला पसलियां पेट में दर्द होने लगता है और मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है और लगातार खांसी चलती है कभी-कभी मरीज सांस भी नहीं ले पाता आंखों से पानी लगता है चेहरा लाल पड़ जाता है मरीज लोग पीठ तक हो जाता है यह खांसी बुखार जुखाम से होती है कभी-कभी मौसम मे बदलाव के कारण भी चलने लगती है अगर खांसी लंबे समय से है तो एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें,  कभी-कभी लंबे समय से चलने बाली खांसी कुछ गंभीर बीमारी की तरफ संकेत होती है खांसी का इलाज घरेलू उपाय जो आप अपनी रसोई घर में उपलब्ध मसालों से ठीक कर सकते हैं कुछ उपाय  1 शहद हनी  honey Table Of Contents सूखी खांसी के लिए बहुत ही लाभदायक है यह गले में खराश गली में संक्रमण फेफड़ों में संक्रमण सूजन को कम करता है और 4 से 5 दिन में पूरी लगा...

    सीबीसी टेस्ट: आपकी सेहत की चाबी हिंदी में

      CBC   Table Of Contents Cbc टेस्ट जब भी कोई मरीज डॉ के पास जाता है तो डॉक्टर का पहला एडवाइस टेस्ट जनरल सीबीसी ही होता है इससे डॉक्टर मरीज के शरीर के लगभग सभी पैरामीटर चेक करता है पेशेंट को क्या हो सकता है इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है जैसे पेशट के शरीर में रक्त की मात्रा शरीर में उपस्थित सेल्स और प्लाज्मा की जानकारी इनकी मात्रा कम या ज्यादा अधिक जानकारी सीबीसी टेस्ट से लगती है CBC test छोटी-बड़ी सभी तरह की बीमारियों का संकेत देता है   सीबीसी टेस्ट फुल फॉर्म  CBC fullform सीवीसी की फुल फॉर्म कंपलट ब्लड काउंट (complete blood count) ब्लड में मौजूद सभी प्रकार की कोशिकाओं की गणना और उन कोशिकाओं का आकार गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी Cbc test price   सीबीसी ब्लड टेस्ट की कीमत आपके हॉस्पिटल क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैब में थोड़ा अलग हो सकती है वैसे यह टेस्ट ₹150 से ₹300 तक हो जाता है CBC टेस्ट में क्या देखते है सीबीसी कंपलीट ब्लड पिक्चर नाम से ही लगता है इस ब्लड टेस्ट में मौजूद तत्व की जानकारी जैसे ब्लड में उपस्थित सेल्स डब्ल्यूबीसी (WBCs)आरब...