डोलो 650 के फायदे, उपयोग, कीमत,
डोलो 650 टेबलेट लगभग सभी मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दर्द निवारक बुखार को कम करने वाली टेबलेट है डोलो 650 डॉक्टर द्वारा पर्ची पर लिखी जाने वाली टेबलेट है डोलो 650 माइक्रोलैब का उत्पादन और टेबलेट का विक्रय अपोलो फार्मेसी के द्वारा किया जाता है यह टेबलेट सामान्यता सभी लोग ले सकते हैं इससे दर्द कम किया जा सकता है बुखार में भी ए टेबलेट काम करती है कोविड-19 के समय डॉक्टर्स के लगभग हर एक पर्चे पर डोलो 650 टेबलेट लिखी जाती थी! डोलो 650 टेबलेट को दर्द बुखार के अनुसार कितनी बार लेना है यह डॉक्टर के अनुसार मात्रा निर्धारित की जाती है सामान्य दर्द बुखार में ए टैबलेट दिन में दो बार दी जा सकती डोलो 650 टेबलेट का मुख्य घटक पेरासिटामोल है
Dolo-650 के उपयोग , dolo 650 uses in hindi
डोलो 650 के उपयोग के बारे में लगभग लोग यही समझते हैं कि यह टेबलेट बुखार के लिए है लेकिन डोलो 650 के उपयोग बुखार के अलावा और भी हैं
- बुखार fever
- सिर दर्द ,
- मांसपेशियों में दर्द ,
- दांत दर्द मसूड़ों में दर्द,
- joint pain जोड़ों में दर्द
- पीठ का दर्द, back pain
- घुटने का दर्द Knee pain
- माहवारी की पीड़ा
- मोच का दर्द
- बदन दर्द
- हल्का सर्दी जुखाम
- आदि समस्याओं में डोलो 650 का इस्तेमाल किया जा सकता है
- डोलो 650 के साइड इफेक्ट , dolo 650 side effects
- डोलो 650 टेबलेट के नुकसान भी हैं जैसे
- पेट दर्द
- कब्ज
- अस्वस्थ कमजोरी
- नींद ना आन
- इसके डोलो 650 के कुछ गंभीर साइड इफेक्ट भी हैं इनमें
- श्वास लेने में तकलीफ
- गले में तकलीफ
- घबराहट
- बीपी कम होना आदि
डोलो 650 टेबलेट ना ले
मरीज को पेरासिटामोल दवाई से एलर्जी है dolo-650 ना लें या कोई गंभीर बीमारी जैसे लीवर की किडनी की या किसी प्रकार की एलर्जी है तो डोलो 650 टेबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर फिजीशियन से संपर्क करें और उनको सारी समस्याएं विस्तार से बताए
* डोलो 650 टेबलेट 12 वर्षे से कम उम्र वाले बच्चों को नहीं देना, देने के पहले डॉक्टर से परामर्श ले
अगर आप कोई और दवाइयां ले रहे हैं जिसमें पेरासिटामोल की मात्रा है तो डोलो 650 लेने से पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क करें
डोलो 650 की कीमत और पैकिंग साइज , dolo 650 price
डोलो 650 मेडिकल पर आसानी से उपलब्ध होने वाली दवाई है इसकी कीमत 15 टेबलेट का पत्ता ₹30 का मिलता है ₹2 की एक गोली
डोलो टेबलेट की पैकिंग कितने एमजी की आती है
डोलो टेबलेट 500 mg, 650mg ,1000mg में उपलब्ध हैं!
Comments
Post a Comment