google.com, pub-5050673853034467, DIRECT, f08c47fec0942fa0 The kerala story Skip to main content

5 super suplyment

The kerala story

 32000 लड़कियों के गायब होने की कहानी क्या ऐसा सच में हुआ



द केरल स्टोरी" यह फिल्म केरल में घटी घटनाओं के ऊपर फिल्माई गई है इस फिल्म के ट्रेलर के अनुसार फिल्म उन हजारों लड़कियों की है जो कन्वर्ट करके सीरिया अफगानिस्तान इराक जैसे मुल्कों में भेजी गई! 
निर्देशक  - सुदीप्तो सेन
निर्माता   - विपुल अमृतलाल शाह
कलाकार- अदा शर्मा ,योगिता बिहानी ,सिद्धि ,सोनिया बलानी
"द केरला स्टोरी" की कहानी शालिनी उन्नी कृष्णा के आसपास घूमती है सर ने उन्हें कृष्णा की भूमिका अदा शर्मा ने बखूबी निभाई है शालिनी कृष्णा एक केरल हिंदू परिवार की लड़की है जिसकी तीन दोस्त हैं  योगिता बिहानी ,सिद्धि ,सोनिया ! ये  चारो दोस्त मिल कर रहते है! फिल्म की स्टोरी शालिनी के आस पास घूमती है इस फिल्म की ट्रेलर के अनुसार कैसे हिंदू और ईसाई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनको कैसे इस्लामिक स्टेट भेजा जाता है सीरिया बांग्लादेश इराक ! और एक सोची-समझी प्लानिंग के मुताबिक अगर लड़कियां नहीं मानती तो उनसे शादी करके और यहां तक कि उन को प्रेग्नेंट करके दूसरे मुल्क में भेज दिया जाता है ऐसे ही कहानी शालिनी की है
यह कहानी शालिनी की है जो कि एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है न्यू फिल्म स्टार्ट होती है जेल से जहां पर पुलिस वाले शालिनी से पूछते हैं कि तुमने आईएसआईएस कब ज्वाइन किया , तब शालिनी बोलती है कि मैंने आईएसआईएस कब ज्वाइन किया यह जरूरी नहीं है मैंने क्यों जॉइन किया यह जरूरी है   वह लड़की बोलती है मैं शालिनी अब फातिमा हूं से पूछते हैं मैं इस्लामिक स्टेटअफगानिस्तान की जेल में बंद हूं और यहां मैं अकेली नहीं हूं मेरे साथ लगभग 32000 लड़कियां बंद है जो भारत (केरल) से इस्लाम धर्म कबूल करके भेजी गई है उससे प्रेम का नाटक करके ,उससे शादी की जाती है और उसको  इस्लामिक देश में भेजा जाता है वहां पर उसको आईएसआईएस ISIS आतंकी संगठन को ज्वाइन करने के लिए जोर जबस्ती की जाती है यह सारी कहानी शालिनी जेल पहुंचने के बाद बदला दिए! 
The Keral story  इस फिल्म में हिसाब है लव जिहाद है क्रूरता है लड़कियों की बेबसी है कैसे उनको बहला-फुसलाकर आतंकी संगठनों के हवाले कर दिया जाता है
जाने माने बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के अनुसार केरल हाईकोर्ट में 5000 से अधिक केस चल रहे हैं जिनमें मिसिंग लड़कियों की FIR और चार्जशीट दाखिल की गई है आखिर वह सारी लड़कियां कहां गई है 
निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म के ऊपर 7 साल तक गहराई से खोजबीन की है उनके कहने अनुसार सुदीप्तो सेन निर्देशक इन 7 सालों में ऐसी बहुत सारी लड़कियों से परिवार से मिले हैं
निर्माता अमृतलाल शाह के अनुसार फिल्में दिखाएं गया हर एक दृश्य तथ्यों के आधार पर है
फिल्म की मुख्य कलाकार अदा शर्मा के अनुसार ऐसी लड़कियों से मिली है इनका दर्द शब्दों में कहना उनके साथ नाइंसाफी होगी
निर्देशक सुदीप्तो सेन के अनुसार 32000 का आंकड़ा ,संख्या कम ज्यादा हो सकती है लेकिन यह घटना सत्य  है ऐसा पिछले कुछ सालों में केरल में घटित हो रहा है कि केरल से लड़कियों को धर्म परिवर्तन करा कर इस्लामिक देश मे भेज दिया जाता है 32 हजार की संख्या की जानकारी के लिए निर्देशक  सुदीप्तो सेन ने आरटीआई दाखिल किया है जिससे कि संख्या का सही अनुमान लगाया जा सके! 
अब "द केरल स्टोरी " फिल्म को लेकर सारे देश में  वाद विवाद की स्थिति बन गई है विपक्ष और कुछ पार्टियों कहना है कि यह बीजेपी का चुनावी और हथकंडा है जैसे पिछली बार एक फिल्म आई थी द कश्मीर फाइल्स इसका भी बहुत विरोध हुआ था लेकिन क्या यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित नहीं थी क्या वाकई में कश्मीर में ऐसा कुछ नहीं हुआ था ! हिंदू और कश्मीरी पंडित को कश्मीर छोड़ने पर मजबूर नहीं किया गया था ! 
द केरल स्टोरी फिल्में ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सीधी साधी हिंदू और ईसाई लड़कियों को टारगेट किया जाता है उनका ब्रेनवाश किया जाता है उनको बार-बार यही बतलाया जाता है कि अल्लाह ही है जो सबको चला रहा है कैसे भगवान को कमजोर बतलाया गया है कैसे उनको बताया गया है कि खुदा ही सबको चलाता है वही सबका मालिक है  इस्लामिक देश में लड़कियां यहां से ज्यादा सुरक्षित रहती है यहां पर कोई बलात्कार नहीं होता कोई जोर जबस्ती नहीं होती ! इस तरह की बातें इन लड़कियों के दिमाग में डाली जाती है जिससे कि वह इस्लाम कबूल करें और विदेश जाने को राजी हो जाए ! 
एक सोची-समझी साजिश के अनुसार लड़कों को बोला जाता है कि हिंदू ईसाई लड़कियों को अपने प्रेम में वेल्लाएं जरूरत पड़े तो उनके साथ शारीरिक संबंध बनाएं उनसे शादी करें और अगले मिशन के लिए उनको इस्लामिक देश भेज दे
शालिनी जेल में भारतीय सेना को  बतलाती है कि उसने आतंकवादी संगठन ज्वाइन कैसे किया और क्यों किया ! 
शालिनी के अनुसार हर साल हजारों लड़कियां इराक अफगानिस्तान के रेगिस्तान में दफन हो जाती हैं
द केरल स्टोरी का विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया ! 2 मई को सुप्रीम कोर्ट के जज ने सुनवाई करते हुए बोल दिया ,सुप्रीम कोर्ट ने साफ साफ शब्दों में बोल दिया इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी है इस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई नहीं करेगा! केस करने के लिए आपको कोर्ट में पक्के सबूत देना होंगे !
कुछ मुस्लिम समितियों ने बोला है कि जो कोई इस फिल्म के सबूत ला कर देगा उसको 10000000 रुपए का इनाम दिया जाएगा ,अब यही बात कांग्रेसी नेता शशि थरूर भी बोल रहे हैं जो भी सबूत लाकर देगा उसको एक 10000000 रुपए की राशि दी जाएगी कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है उन्होंने इस फिल्म में दिखाए गए दृश्य अतिशयोक्ति भरे बतलाए गए हैं  
केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इस फिल्म को संगठन का एजेंडा बताते हुए फिल्म का विरोध किया है
2010 मे केरल के मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी थी कि यहां पर PFI धर्मांतरण करा कर केरल को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता हूं
2017 में केरल से 100 से ज्यादा लोगों ने आईएसआईएस को ज्वाइन किया ,यह रिपोर्ट पुलिस के द्वारा दी गई है द केरल स्टोरी फिल्में दिखाया गया है  एक मुस्लिम लड़की शालिनी को बदला दी है कि अगर तुमने हिजाब डाला होता तो तुम्हारे साथ बदसलूकी कपड़े फॉर्म नहीं ऐसी घटना नहीं होती कैसे वह बताती है कि ला ही सब कुछ लाना है हिंदू देवता को कमजोर बताए गए हैं
ऐसी ही एक स्टोरी 2017 में छुपी थी न्यूज़ में छपी थी की एक मां बड़ा सरकार से गुहार लगा रही है कि उसकी बेटी और उसका बेटा ISIS  में  शामिल किया गया है उनको वापस लेकर आए सरकार !  
अमृतलाल शाह और और सुदीप्तो सेन के अनुसार उनके पास फिल्म के सभी घटनाओं के  साक्ष्य मौजूद हैं यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए! 





Comments

Popular posts from this blog

खांसी का इलाज घरेलू

 खांसी का इलाज घरेलू खांसी आमतौर पर दो प्रकार की होती है सूखी खांसी और कफ बलगम वाली खांसी यहां हम बात कर रहे हैं सुखी खांसी का इलाज घरेलू ऐसा उपाय जो मरीज को खांसी में वह देने के लिए घर पर उपचार कर सकें सूखी खांसी बहुत ही खतरनाक होती है इस तरह की खांसी में मरीज की पतली है गला पसलियां पेट में दर्द होने लगता है और मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है और लगातार खांसी चलती है कभी-कभी मरीज सांस भी नहीं ले पाता आंखों से पानी लगता है चेहरा लाल पड़ जाता है मरीज लोग पीठ तक हो जाता है यह खांसी बुखार जुखाम से होती है कभी-कभी मौसम मे बदलाव के कारण भी चलने लगती है अगर खांसी लंबे समय से है तो एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें,  कभी-कभी लंबे समय से चलने बाली खांसी कुछ गंभीर बीमारी की तरफ संकेत होती है खांसी का इलाज घरेलू उपाय जो आप अपनी रसोई घर में उपलब्ध मसालों से ठीक कर सकते हैं कुछ उपाय  1 शहद हनी  honey Table Of Contents सूखी खांसी के लिए बहुत ही लाभदायक है यह गले में खराश गली में संक्रमण फेफड़ों में संक्रमण सूजन को कम करता है और 4 से 5 दिन में पूरी लगा...

सीबीसी टेस्ट: आपकी सेहत की चाबी हिंदी में

  CBC   Table Of Contents Cbc टेस्ट जब भी कोई मरीज डॉ के पास जाता है तो डॉक्टर का पहला एडवाइस टेस्ट जनरल सीबीसी ही होता है इससे डॉक्टर मरीज के शरीर के लगभग सभी पैरामीटर चेक करता है पेशेंट को क्या हो सकता है इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है जैसे पेशट के शरीर में रक्त की मात्रा शरीर में उपस्थित सेल्स और प्लाज्मा की जानकारी इनकी मात्रा कम या ज्यादा अधिक जानकारी सीबीसी टेस्ट से लगती है CBC test छोटी-बड़ी सभी तरह की बीमारियों का संकेत देता है   सीबीसी टेस्ट फुल फॉर्म  CBC fullform सीवीसी की फुल फॉर्म कंपलट ब्लड काउंट (complete blood count) ब्लड में मौजूद सभी प्रकार की कोशिकाओं की गणना और उन कोशिकाओं का आकार गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी Cbc test price   सीबीसी ब्लड टेस्ट की कीमत आपके हॉस्पिटल क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैब में थोड़ा अलग हो सकती है वैसे यह टेस्ट ₹150 से ₹300 तक हो जाता है CBC टेस्ट में क्या देखते है सीबीसी कंपलीट ब्लड पिक्चर नाम से ही लगता है इस ब्लड टेस्ट में मौजूद तत्व की जानकारी जैसे ब्लड में उपस्थित सेल्स डब्ल्यूबीसी (WBCs)आरब...