बागेश्वर धाम कहां है ,कैसे जाएं ,उनका चमत्कार क्या है ,और किसकी पूजा होती है
बागेश्वर धाम सरकार एक दिव्य स्थान यहां पर राम भक्त श्री हनुमान जी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा है यही बालाजी है यहां एक दिव्य और चमत्कारी स्थान है यहां पर भक्तों की पुकार सुनी जाती है और परेशानियों का हल भी मिलता है यहां पर पुजारी श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज का दरबार लगता है यहां देश विदेश से हजारों भक्तों अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं इस धाम की बड़ी महिमा है भविष्य धाम में श्री हनुमान जी महाराज ही बालाजी है यह प्रतिमा कई वर्षों से यहां पर स्थापित है
यहां पर बागेश्वर धाम में किसी तरह का कोई सेवा शुल्क या कोई पैसा नहीं लिया जाता यह दरबार फ्री है यहां पर किसी भी तरह का कोई भी पैसा आपको किसी को नहीं देना ! प्रसाद दान आप अपने श्रद्धा के अनुसार कर सकते हैं
Balaji sarkar |
बागेश्वर धाम कहां है Bageshwar dham kahan hai
बागेश्वर धाम श्री बालाजी महाराज का यह दिन और चमत्कारी धाम भारत के मध्यप्रदेश में जिला छतरपुर पोस्ट गंज ग्राम गड़ा में स्थित है पता बागेश्वर धाम -ग्राम गड़ा, पोस्ट गंज जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, पिन कोड
बागेश्वर धाम जाने का रास्ता
बागेश्वर धाम जाने का सीधा रास्ता आप मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल से बस मार्ग से भी जा सकते हैं यह आपको भोपाल शहर में बस स्टैंड आईएसबीटी से बस मिलती है बस कर रूट (मार्ग) भोपाल से विदिशा> ग्यारसपुर >राहतगढ़> सागर >बंडा >दलपतपुर >शाहगढ़> भीमकुंड >बड़ा मलहरा >चौका >छतरपुर> गड़ा यही पर है बागेश्वर सरकार का धाम ! या जाने के लिए टैक्सी किसी भी ले सकते हैं और अपनी पर्सनल गाड़ी से भी जा सकती है
बागेश्वर धाम बालाजी सरकार के दर्शन
बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद आपको मंदिर प्रांगण में पहुंचकर बालाजी महाराज हनुमान जी के दर्शन के लिए आपको मंदिर समिति से टोकन लेना होगा! इसके बाद आप लाइन में लगकर अपने समय पर दर्शन कर सकते हैं यहां पर आपको रात रुकना पड़ सकता है इसलिए अपने साथ जरूरत की चीजें रख ले यहां पर भोजन की व्यवस्था सभी के लिए फ्री है यहां मां अन्नपूर्णा का भंडारा हमेशा चलता रहता है
बागेश्वर धाम मे घर से अर्जी कैसे लगाएं
गुरुदेव श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के अनुसार आपको घर से अर्जी लगाने के लिए एक लाल कपड़े में नारियल रखें अपनी मनोकामना बोले और कपड़े में नारियल को बांधकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और इस नारियल को अपने घर में पूजन स्थान पर रख दें जब आपकी अरबी आर्य जी अर्जी लग जाएगी तब उस व्यक्ति को यह घर के 3 सदस्य को किसी भी सदस्य को सपने में लगातार दो दिन बंधन बंदर या बाहर वानर दिखाई देंगे समझे आपकी अर्जी लग गई और जब भी आप बागेश्वर धाम पहुंचे आपके द्वारा लगाई गई और जी का नारियल साथ लेकर जा सकते हैं या उसको घर पर ही रहने दें
मंदिर में अर्जी कैसे लगाएं
बालाजी सरकार के सामने सामने अर्जी लगाने के लिए
आप एक लाल कपड़े में नारियल बांधकर अपनी मनोकामना बोलकर यह नारियल मंदिर प्रांगण में बालाजी सरकार के सामने रख दे और हनुमान चालीसा का पाठ करें ! यहां पर आपको अर्जी लाल पीले और काली कपड़े मे लगी हुई भी दिखेगी इनकी मान्यताएं अलग-अलग है कि सामान्य समस्या के लिए लाल कपड़ा शादी विवाह के लिए पीला कपड़ा और अन्य अन्य बाधा जैसे सताया भूत, पिशाच के लिए या काले कपड़े में अर्जी लगाई जाती है आपकी जैसी मनोकामना हो उस हिसाब से आप दरबार में अर्जी लगाएं!
बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलता है
धाम में टोकन समय-समय पर बांटे जाते हैं इसके लिए आपको मंदिर समिति से संपर्क करना होगा! आपको मंदिर परिसर में रखी पेटी में एक पर्ची पर अपना नाम , पिताजी का नाम, आपका शहर राज्य, गांव ,पिन कोड और संपर्क के लिए नंबर, मोबाइल नंबर लिखकर इस पेटी में डाल दें फिर जिस व्यक्ति का टोकन निकलता है समिति व्यक्ति से संपर्क करके उसी टोकन दे देती हैं उस टोकन में एक तारीख समय दिन लिखा होता है जिस दिन दरबार में आपकी पुकार होगी
टोकन कब डाले जाते हैं
टोकन कब डाले जाएंगे, इसका निर्णय स्वयं गुरुदेव श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी लेते हैं और इसकी जानकारी जयगुरुदेव अपने कार्यक्रम में कथा के दौरान बतलाते हैं टोकन की जानकारी गुरुदेव के अनुसार मंदिर समिति संपर्क कर के आपको बदला देते हुए
सन 2016 से टोकन का सिस्टम शुरू हुआ
परिचय श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम
नाम - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
जन्म - 1997
जन्म स्थान- गड़ा पोस्ट गंज छतरपुर
शिक्षा - 12वीं
कथा वाचन - 11 वर्ष की उम्र से
गुरु - सन्यासी बाबा
भाषा - हिंदी अंग्रेजी क्षेत्रीय भाषा बुंदेलखंडी
कुल पूंजी लगभग - 9.7 करोड़
कथावाचक - श्री रामचरितमानस ,श्रीमद्भागवत महापुराण, हनुमान चालीसा आदि
गुरुदेव की पसंद - सनातन धर्म का प्रचार और दिन में 8-10 चाय
बागेश्वर सरकार का मंत्र - ओम बागेश्वराए नमः
गुरुदेव का स्वभाव - वह एक हसमुख मनमौजी स्वभाव के
सनातन धर्म के प्रचारक
श्री धीरेंद्र कुमार शास्त्री जी का जन्म सन 1997 में ग्राम गड़ा के एक साधारण ब्राह्मण परिवार में हुआ ! उनकी शिक्षा 12वीं क्लास तक हुई ,इनके दादा जी श्री सन्यासी बाबाजी के आश्रय में उन्होंने श्रीरामचरितमानस श्रीमद् भागवत कथा हनुमान चालीसा आदि का ज्ञान प्राप्त किया और दादाजी की सानिध्य में उन्होंने हनुमान जी महाराज बालाजी सरकार की उपासना की और उनकी सिद्धियां प्राप्त की!
श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का साक्षात्कार
बागेश्वर धाम के चमत्कार
- बागेश्वर धाम बालाजी सरकार की महिमा का गुणगान आज हर कोई कर रहा है यह चमत्कार अद्भुत है यहां पर बालाजी सरकार का दरबार लगता है इसमें गुरुदेव श्री धीरेंद्र कुमार शास्त्री जी गद्दी पर विराजमान होते हैं फिर दरबार में बैठे हुए भक्तों का नाम यह कोई पहचान से पुकार की जाती है और भक्त गुरुदेव के समक्ष पहुंचकर बैठ जाता है फिर गुरुदेव उससे फरियादी से पूछे बिना उसका नाम वह कहां से आया है उसके क्या सवाल है यह सब गुरुदेव एक पर्ची पर बिना किसी से पूछें लिख देते हैं और जब भक्तों से पूजा जाता है तब वही नाम वही सारे सवाल होते हैं यह सब गुरुदेव कैसे करते हैं पूछने पर गुरुदेव ने बतया कि यह सब उनके गुरु का आशीर्वाद और बालाजी सरकार की कृपा से होता है मैं नहीं जानता यह सब हनुमान जी महाराज करवाते हैं गुरुदेव ने कभी भी यह दावा नहीं किया कि उन्होंने हनुमान जी महाराज के साक्षात दर्शन हुए! और कभी उनको भूत प्रेत नहीं दिखते, उनको के आभास होता है यह जो व्यक्ति आ रहा है उसका यह नाम, यह प्रश्न होंगे इसी आधार पर गुरुदेव वह सब एक पेपर पर लिख देते हैं उनको लगता है किसी व्यक्ति को कोई भूत प्रेत या कोई बाधा है तो वह बालाजी सरकार के सेनापति या गढ़ से आग्रह करते हैं और वह उस बाधा को मार मार कर बाहर निकाल लेते हैं इसके उसके बाद आपकी समस्या का हल कब तक होगा और आपको दरबार में कितनी बार पेशी करनी होगी या कितनी बार आना होगा यह गुरुदेव बनाते हैं यह पेशी कम से कम पांच मंगलवार या पांच शनिवार की होते हैं भक्तगण अपने हिसाब से पेशी कर सकते हैं 5 या 5 से अधिक भी कर सकते हैं
गुरुदेव के लिए चुनौतियां
पूज्य गुरुदेव श्री धीरेंद्र कुमार शास्त्री जी की चर्चा और चमत्कारों के कारण आजकल उनके पीछे कुछ वामपंथी लोग उनको चुनौती दे रहे हैं उनका कहना है की यह अंधविश्वास है भूत प्रेत बाधा कुछ नहीं होता और ना कोई सिद्धि है कोई कैसे बता सकता है किसी के बारे में बिना कोई जानकारी के यही सब जानने के लिए आजकल मीडिया भी उनके पीछे पड़ा हुआ है कि गुरुदेव ऐसा कैसे करते हैं
मान्यताएं शक्तियां सनातन धर्म
सनातन धर्म, ऋषि मुनि और वेद पुराण ग्रंथों के आधार पर हमारे सदा सनातन धर्म में इस तरह की शक्तियां है जोकि व्यक्ति किसी के बारे में भूत भविष्य बता सकते हैं सनातन धर्म एक बहुत उन्नत और उच्च कोटि का विज्ञान है और यह सच है की सनातन धर्म करोड़ों वर्षों से उपस्थित है हमारे सनातन धर्म में तरंग विज्ञान स्पर्श विज्ञान आयुर्वेद आदि का वर्णन किया गया है चरक संहिता मे पूरा आयुर्वेद है आयुर्वेद के जनक भगवान कुबेर को मानते हैं तरंग विज्ञान के ज्ञान से आप किसी भी व्यक्ति के बारे में दूर से ही बता सकते हैं उसको सुन सकते हैं उसके मन की बात जान सकते हैं
आगामी योजनाएं
गुरुदेव की आगामी योजनाओं में यहां पर एक विशाल कैंसर हॉस्पिटल शुरू होने जा रहा है और गुरुदेव का मकसद सनातन धर्म का प्रचार प्रसार देश विदेश तक करना है
नोट - यह लेख किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता और ना ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद है यह केवल जानकारी के लिए दिया है
Jai ho sri Bageshwar dhamki
ReplyDeleteJai Shri Bageshwar Sarkar ki, Jai shree Ram 👍🙏🙏
Deleteआपने बहुत अच्छी जानकारी दी इसके लिए धन्यवाद....
ReplyDeleteजय बागेश्वर धाम महाराज की जय🙏🤗
ReplyDelete