google.com, pub-5050673853034467, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Full bady checkup, शरीर की सभी जांचें Skip to main content

Lipid profile test price

Full bady checkup, शरीर की सभी जांचें

1.फुल बॉडी चेकअप: पूरे शरीर की जांच और इसकी कीमत फुल बॉडी चेकअप: पूरे शरीर की जांच और इसकी कीमत

  • Full body checkup - फुल बॉडी चेकअप में शरीर के लगभग हर एक अंग का परीक्षण किया जाता है आजकल की व्यस्त तनावपर्ण दिनचर्या बाहर का खानपान फास्ट फूड जंक फूड खाने में शामिल कोल्ड ड्रिंक केमिकल युक्त खाना नींद कम लेना तनाव डिप्रेशन के कारण लोगों में बहुत सारी बीमारियां हो जाती है जैसे थायराइड, मोटापा, ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर, माइग्रेन , बालों का झड़ना कमजोरी ,थकान आदि बीमारियों के चलते full body checkup डॉक्टर के अनुसार 40 वर्ष से ऊपर के लोगों को साल में एक बार फुल बॉडी चेकअप जरूर करना चाहिए और जो लोग 40 वर्ड से वर्ष से कम आयु के हैं उन लोगों को 2 साल मे  फुल बॉडी चेक अप विशेष रुप से करना चाहिए! शरीर के जो अंग कार्य कर रहे हैं उनकी कार्यकमता और उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए फुल बॉडी चेकअप महत्वपूर्ण है फुल बॉडी चेकअप से हर एक अंग का बारीकी से परीक्षण हो जाता है इसके आधार पर डॉक्टर हमको विशेष सलाह देते हैं फुल बॉडी चेकअप यह संकेत देता है कि आपके शरीर में किस चीज की कमी है कौन सी चीज बैलेंस है और क्या आपकी शरीर में बढ़ रहा है इसके अनुसार डॉक्टर आपकी  लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कुछ मेडिसन और कुछ स्वस्थ संबंधी सलाह देते हैं 

2.Full body checkup test ( फुल बॉडी चैकअप में कौन-कौन सी टेस्ट होते हैं

Full body checkup मे किए जाने वाले टेस्ट 

  • डॉक्टर फिजीशियन शरीर का बाहरी चेकअप करते हैं
  • ब्लड का टेस्ट
  • ईसीजी 
  • एक्स-रे 
  • टीएमटी 
  • महिलाओं में मैमोग्राफी
  • sonography 
  • आंखों की जांच
  • कान की जांच 
  • पेशाब का सैंपल
  • डेंटल चेक अप

2.1 फिजिकल चेक अप  

- इस जांच के अंतर्गत आपका डॉक्टर फिजीशियन शरीर का बाहरी बॉडी चेक अप करते हैं ब्लड प्रेशर  (BP) height, weight ,temperature ,oxygen level (Spo2) , बॉडी मास इंडेक्स ( BMI)

2.2 ब्लड टेस्ट- ब्लड टेस्ट में बहुत सारे प्रोफाइल आते हैं इसके लिए ब्लड सैंपल खाली पेट लेना होता है जिसमें लगभग सभी रूटीन टेस्ट किए जाते हैं 

CBC

(complete blood count )  - हीमोग्लोबिन Hb%, TLC, टोटल ल्यूकोसाइट काउंट , (WBC) ,
DLC, different leukocyte count - न्यूट्रोफिल, लिंफोसाइट्स, मोनोसाइट , योसिनोफिल्, बसोफिल्स ,प्लेटलेट , MCV, MCH, MCHC, HCT, RBC (Red blood cells) immuncher cells mature cells etc
सीवीसी कंपलट ब्लड काउंट टेस्ट बहुत ही  कॉमन टेस्ट पर बहुत ही उपयोगी टेस्ट है सीबीसी टेस्ट के माध्यम से ही डॉक्टर पता करते हैं कि शरीर में कितने ग्राम खून hb%हैं सेल्स कितनी (RBC,TLC,DLC,PLATELET) है डब्ल्यू सी आर बी सी प्लेटलेट की संख्या कितनी है एनीमिया निमोनिया ब्लड कैंसर सिकल सेल  थैलेसीमिया आदि गंभीर बीमारियों की जानकारी सीबीसी टेस्ट के माध्यम से ही लगती है

RFT  ( रिनल फंक्शन टेस्ट ) किडनी प्रोफाइल टेस्ट ,इसके अंतर्गत जो टेस्ट होते हैं 

  • यूरिया  Urea
  • क्रिएटिनिन serum creatinine
  • यूरिक एसिड uric Acid
  • कैल्शियम calcium
  • सोडियम sodium
  • पोटैशियम potasium
  • क्लोराइड cloride
किडनी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए यह टेस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है आर एफ टी के माध्यम से किडनी स्टोन किडनी इन्फेक्शन नेफ्रॉन की जानकारी के लिए बहुत जरूरी है इसके अलावा डायबिटीज ,ज्वाइट पेन, 
ब्लड प्रेशर ,थायराइड, inflammation, 
डायलिसिस, पीलिया, कैंसर जैसी बीमारियों में अभी आरएफटी टेस्ट करा जाता है बुखार उल्टी दस्त जैसी समस्या में आरएफटी में सोडियम पोटेशियम टेस्ट कराए जाते हैं


LFT -Liver function test ( लिवर प्रोफाइल टेस्ट) इस प्रोफाइल के अंतर्गत जो टेस्ट होते हैं 

  • SGOT, (AST) 
  • SGPT, (ALT) 
  • ALKPO4, 
  • PROTEIN, 
  • ALBUMIN, 
  • GLOBULIN, 
  • BILIRUBIN T&D
  • GGTP 
लिवर फंक्शन टेस्ट बहुत ही जरूरी है स्वास्थ्य के लिए एलएफटी (LFT) के माध्यम से लीवर स्वस्थ की जानकारी प्राप्त की जाती है यह एल एफ टी टेस्ट पीलिया ,उल्टी ,डाइजेशन, पेट दर्द, भूख ना लगना या कम लगना, वजन ना बढ़ने ,कमजोरी, लीवर में सूजन ,लिवर कैंसर ट्यूबरक्लोसिस ,टाइफाइड , सर्जरी के बाद, प्रेगनेंसी में फिटनेस चेकअप ,मे लिवर फंक्शन टेस्ट कराए जाते हैं
Bilirubin T&D - पीलिया को दर्शाता है
SGOT, SGPT, ALKPO4, लिवर एंजाइम्स होते हैं जोकि डाइजेशन मे सहायक होते हैं
Protein albumin Global की मात्रा को lft मे ही किया जाता हैं

LIPID PROFILE लिपिड  में जो टेस्ट होते हैं
  • Cholesterol

  • Triglyceride

  • HDL Cholesterol

  • LDL Cholesterol

  • VLDL Cholesterol

  • Chol/HDL Ratio
Pipet lab



THYROID - थायराइड प्रोफाइल में होने वाली टेस्ट
 T3 T4 TSH

HbA1C - पिछले 3 महीने का शुगर लेवल जानने के लिए hba1c टेस्ट होता है

Sugar- शुगर में आने वाले टेस्ट
FBS, PPBS

VITAMIN - विटामिन टेस्ट जोकि फुल बॉडी चेक अप में किए जाते हैं

  • Vitamin B12
  • Vitamin D level

Urine R/M - यूरीन रूटीन एंड माइक्रोस्कोपिक टेस्ट में होने वाली टेस्ट-
Urine sugar, urine protein, ketone, ph level, bile salth, bile pigments, urobilinogen, nitrate, blood, microscopic test- pus cells, red blood cells, white blood cells, crystals, spermatozoa, yeast, bacteria, amorphous material, epithelial cell, etc

2.3 ECG - ईसीजी के माध्यम से पिटाई की ह्रदय की स्थिति का अध्ययन किया जाता है 12 चैनल ईसीजी
V1, V2, V3, V4, V5, V6, avr, avf, avl, right arm, left arm, right leg, left leg, 

2.4 X-Ray - फुल बॉडी चेकअप में रूटिंग चेस्ट x-ray किया जाता है  पोस्टीरियर इंटीरियर और एंटीरियर पोस्टीरियर view ले जाते जाते
2.5 TMT - ट्रेडमिल टेस्ट लेटेस्ट हार्ट की चलती हुई पोजीशन को रिकॉर्ड किया जाता है इसके अंतर्गत पेशेंट को 10- 15 मिनिट चलाया जाता है टीएमटी मशीन के ऊपर जिसमें एक बेल्ट घूमता घूमता है और पीएमटी मशीन धीरे-धीरे अपनी गति को बनाती जाती है उस समय पेशेंट का ब्लड प्रेशर पल्स आदि पैरामीटर को नोट किया जाता है  full body checkup पेशेंट को मशीन पर 10 से 30 मिनट चलाया जाता है और चलते हुए हॉट की हर एक मूवमेंट को रिकॉर्ड की जाता है जिसको हम चलती हुई ईसीजी कह सकते हैं

2.6 मैमोग्राफी Memograghy - मैमोग्राफी में महिलाओं के लिए ब्रेस्ट का एक्स-रे किया जाता है इसके अंतर्गत यह देखते हैं कि महिला को ब्रेस्ट में किसी तरह का इन्फेक्शन कोई गठान या कोई घाव तो नहीं है यह भी एक प्रकार का एक्स-रे होता है

2.7 सोनोग्राफी यूएसजी  ( USG) सोनोग्राफी में डॉक्टर चेक करते हैं कि आपके पेट में किडनी, लीवर, फेफड़े आदि में कहीं कोई सूजन इन्फेक्शन ,सिस्ट, स्टोन पथरी ,आदि तो नहीं! 

2.8 आंखों की जांच Eye checkup  - डॉक्टर आप्थाल्मालॉजिस्ट के द्वारा आंखों का चेकअप किया जाता है इसमें आपकी दूर की नजर पास की नजर मोतियाबि आदि

2.9 urine R/M - फुल बॉडी चेकअप में यूरिन सिपल भी बहुत महत्वपूर्ण होता है यूरिन सैंपल में स्क्रीन सेवर यूरिन शुगर एल्बुमिन बैक्टीरिया fungal amorphosp material crystal kitten bodies pH balance etc. parameter check kiye Jaate Hain

3.0 डेंटल चेकअप Dental
डॉक्टर डेंटिस्ट के द्वारा पेशेंट के दांत का चेकअप किया जाता है मसूड़ों से खून आना मसूड़ों में सूजन दातों में सड़न ,कीड़े लगना, दर्द, ठंडा गरम लगना आदि चेकअप किए जाते हैं

3. Full body checkup कौन-कौन लोग करा सकते है

फुल बॉडी चेकअप टेस्ट वैसे तो सभी के लिए है कोई भी लोग करा सकते हैं इसमें कोई बंदिश नहीं है 
लेकिन ऐसे लोग जरूर कराएं:-
  • जिन लोगों की उम्र 40 वर्ष से अधिक है 
  • वो लोग जिनका वजन अधिक है
  • ऐसे मरीज जिनको शुगर बीपी या थायराइड जैसी कोई समस्या है 
  • वो लोग जिनके परिवार की हिस्ट्री है शुगर की थायराइड की ब्लड प्रेशर की या किसी क्रॉनिक बीमारी
  • ऐसे सभी लोग जिनको थकान रहती हो कमजोरी हो मानसिक तनाव हो
  • ऐसी सभी महिलाएं जिनको माहवारी में समस्या हो
  • जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है लेकिन स्वस्थ नहीं रहते ,फुल बॉडी चेकअप करा सकते हैं  और जो लोग स्वस्थ भी हैं वो लोग 2 साल में कम से कम एक बार फुल बॉडी चेकअप जरूर कराएं 

फुल बॉडी चेकअप कान के पहले तैयारी

फुल बॉडी चेकअप टेस्ट कराने के पहले अपने नजदीकी डायग्नोस्टिक सेंटर पर जाकर  सारी जानकारी प्राप्त करें ,कि एक ही सेंटर पर सारी व्यवस्था हो जैसे कि सोनोग्राफी मशीन मैमोग्राफी मशीन ईसीजी एक्स-रे पैथोलॉजी डॉक्टर विशेषज्ञ फीमेल स्टाफ और फुल बॉडी चैकअप पैकेज कितने का है और रिपोर्ट के बाद डॉक्टर कौन उपलब्ध है और टेस्ट में कितना टाइम लगेगा ,कब आना है साथ में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लाना है कोई आईडी वगैरह और सैंपल के लिए सुबह खाली पेट आना है या कुछ खा कर आना है यह सारी जानकारी पहले से कर ले!  अगर आपको केवल ब्लड टेस्ट वाला चेकअप कराना है तो पैथोलॉजी सेंटर से संपर्क कर सकते हैं उनका पैकेज कौन सा है उसमें कितने टेस्ट आएंगे कितने का है रिपोर्ट कब मिलेगी ! ब्लड सैंपल देने के लिए कब आना है या वह लोग घर से सैंपल ले जाएंगे क्योंकि आजकल होम कलेक्शन सुविधाएं लगभग सभी पैथोलॉजी वाले उपलब्ध कराते हैं 


Comments

Popular posts from this blog

डायबिटीज लक्षण और उपाय, डाइट चार्ट

  डायबिटीज मधुमेह Diabetes डायबिटीज सारी दुनिया की बात करें तो (Diabetes)मधुमेह पेशेंट की संख्या डब्ल्यूएचओ (WHO)विश्व स्वास्थ संगठन के सर्वे के आधार पर लगभग 44.2 करोड़ है यह संख्या सारी दुनिया में है वहीं भारत की बात करें तो 7.2 करोड़ लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं जोकि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि बहुत से लोगों को डायबिटीज अपनी शुगर की जानकारी नहीं है ICMR के अनुसार भारत में 11.4% तकरीबन 10 करोड़ लोग शुगर पेशेंट है और 13.60 प्रीडायबिटीज पेशेंट है भारत को डायबिटीज का कैपिटल भी कहा जाता है विश्व में जितने भी शुगर पेशेंट हैं उनमें से 90 पर्सेंट शुगर पेशेंट टाइप 2 डायबिटीज के हैं दुनिया में मधुमेह से पीड़ित होने वालों में 5 व्यक्ति भारत का है  दुनिया भर में 11 लोगों में से 1 शुगर पेशेंट है शुगर एक महामारी का रूप लेता जा रहा है जो एक भयानक स्थिति पैदा कर सकता है डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण रक्त में ग्लूकोस की मात्रा  सामान्य स्तर से  अधिक बढ़ जाती है इस स्थिति को डायबिटीज कहते हैं इसका मुख्य कारण पेनक्रियाज में जो इंसुलिन हार्मोन बनता...

Lipid profile test price

  लिपिड प्रोफाइल टेस्ट: एक विस्तृत मार्गदर्शिका 📝 Table of Contents (विषय सूची): Lipid Profile Test क्या होता है? Lipid Profile Test क्यों कराया जाता है? Lipid Profile Test में कौन-कौन से पैरामीटर होते हैं? Lipid Profile Test से क्या जानकारी मिलती है? Lipid Profile कब कराना चाहिए – खाने से पहले या बाद में? किस उम्र में Lipid Profile जरूरी है? Routine Health Checkup में Lipid Profile की भूमिका Lipid Profile की Normal Range क्या होती है? Cholesterol, Triglycerides, HDL, LDL, VLDL और Ratio क्या होते हैं? इनकी वैल्यू बढ़ने या घटने से क्या खतरे हो सकते हैं? Lipid Profile का शरीर में महत्व Lipid Profile की दवा और इलाज Lipid Profile और Heart Attack, Paralysis, वजन बढ़ना, BP, Diabetes, Thyroid का संबंध Lipid Profile Test की कीमत: भारत व विश्व स्तर पर (State Wise भी) भारत और विश्व में Lipid Profile असंतुलन की प्रतिशत दर Lipid Profile बढ़ने के मुख्य कारण सारांश: हेल्दी जीवन के लिए Lipid Profile क्यों है जरूरी Lipid profile ka treatment लिपट प्रोफाइल का इलाज 1️⃣ लिपि...

हेयर कलर: बालों को नया लुक और स्टाइल देने का ट्रेंड

हेयर कलर: बालों को नया लुक और स्टाइल देने का ट्रेंड आजकल फैशन और स्टाइलिंग में हेयर कलर एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। शादी, पार्टी, या त्योहार—हर मौके के अनुसार लोग हेयर कलर चुनते हैं। युवाओं के लिए हेयर कलर सिर्फ एक स्टाइल नहीं, बल्कि एक पर्सनैलिटी स्टेटमेंट बन चुका है। इस आर्टिकल में हम हेयर कलर के प्रकार, फायदे-नुकसान, और हेयर केयर टिप्स के बारे में विस्तार से बताएंगे। हेयर कलर के प्रकार परमानेंट हेयर कलर (Permanent Hair Color): यह बालों की जड़ों तक पहुंचता है और लंबे समय तक टिकता है। परमानेंट हेयर कलर में अमोनिया और हाइड्रोजन परॉक्साइड जैसे केमिकल्स होते हैं। सावधानी: लगाने से पहले स्किन टेस्ट जरूर करें। निर्देशानुसार ही प्रयोग करें। डेमी परमानेंट हेयर कलर (Demi-Permanent Hair Color): इसमें अमोनिया नहीं होता और हाइड्रोजन परॉक्साइड की मात्रा भी कम होती है। यह हेयर कलर 8-10 बार शैंपू करने तक टिकता है। सेमी परमानेंट हेयर कलर (Semi-Permanent Hair Color): यह कलर नेचुरल और सिंथेटिक दोनों वर्जन में मिलता है और 6-8 बार शैंपू करने से निकल जाता है। शॉर्ट टाइम हेयर क...

Herbs & Hills Coconut Shampoo vs Top 10 Chemical-Free Shampoos in India

🌿 Herbs & Hills Coconut Shampoo vs Top 10 Chemical-Free Shampoos in India: कौन है असली बादशाह? 📑 Table of Contents Introduction: Why the Shift to Natural Shampoos? What Makes Herbs & Hills Coconut Shampoo Stand Out Deep Dive into Key Ingredients How Herbs & Hills Compares to Top 10 Natural Shampoos Customer Reviews and Testimonials Dermatologist Perspective Price vs Value Comparison Long-Term Hair Benefits How to Use for Best Results Common FAQs Final Verdic 1. 🌱 Introduction: Why the Shift to Natural Shampoos? भारत में अब एक बदलाव की लहर है — लोग अब chemical-free और herbal shampoos की ओर रुख कर रहे हैं। Sulfates, parabens, silicones, और synthetic fragrances को छोड़कर अब लोग तलाश रहे हैं ऐसे shampoos जो बालों को पोषण दें, न कि नुकसान। Herbs & Hills Coconut Shampoo इसी बदलाव का हिस्सा नहीं, बल्कि उसका नेता है। 2. 🥥 What Makes Herbs & Hills Coconut Shampoo Special? Herbs & Hills Coconut Shampoo सिर्फ एक shampoo नहीं...

सीबीसी टेस्ट: आपकी सेहत की चाबी हिंदी में

  CBC   Table Of Contents Cbc टेस्ट जब भी कोई मरीज डॉ के पास जाता है तो डॉक्टर का पहला एडवाइस टेस्ट जनरल सीबीसी ही होता है इससे डॉक्टर मरीज के शरीर के लगभग सभी पैरामीटर चेक करता है पेशेंट को क्या हो सकता है इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है जैसे पेशट के शरीर में रक्त की मात्रा शरीर में उपस्थित सेल्स और प्लाज्मा की जानकारी इनकी मात्रा कम या ज्यादा अधिक जानकारी सीबीसी टेस्ट से लगती है CBC test छोटी-बड़ी सभी तरह की बीमारियों का संकेत देता है   सीबीसी टेस्ट फुल फॉर्म  CBC fullform सीवीसी की फुल फॉर्म कंपलट ब्लड काउंट (complete blood count) ब्लड में मौजूद सभी प्रकार की कोशिकाओं की गणना और उन कोशिकाओं का आकार गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी Cbc test price   सीबीसी ब्लड टेस्ट की कीमत आपके हॉस्पिटल क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैब में थोड़ा अलग हो सकती है वैसे यह टेस्ट ₹150 से ₹300 तक हो जाता है CBC टेस्ट में क्या देखते है सीबीसी कंपलीट ब्लड पिक्चर नाम से ही लगता है इस ब्लड टेस्ट में मौजूद तत्व की जानकारी जैसे ब्लड में उपस्थित सेल्स डब्ल्यूबीसी (WBCs)आरब...